Sirsa News: केहरवाला में अनोखी शादी एक रूपया नारियल लेकर की शादी इलाके में चर्चा का विषय
ऐलनाबाद, 25 मार्च (रमेश भार्गव )
Sirsa News: रानियां खंड के गांव केहरवाला से गौड़ परिवार की अच्छी पहली गांव के राजपाल गौड़ के बेटे यशवीर की शादी में एक रुपया नारियल लेकर शादी की जिसकी हर कोई चर्चा कर रहे हैं।
दराअसल राजपाल गौड़ के चार बच्चे हैं उनमें से तीन बच्चे सरकारी विभाग में चयनित बड़ी बेटी बैंक में दूसरी अध्यापिका बेटा बिजली बोर्ड में कर्मचारी जिसकी हाल ही में ड्यूटी फरीदाबाद यशवीर की शादी राजस्थान के बड़बिराना में घेरूराम बसेर की बेटी ममता के साथ हुई ममता भी पोस्ट ग्रेजुएट व बीपीएड पास है।
यशवीर के दादा मंगतराम गौड़ ने बताया कि लड़की वालों ने लाखों रूपए थाली में रखें लेकिन हमनें एक रूपया नारियल उठाया व संदेश दिया कि दुल्हन ही दहेज हैं यशवीर व हमारे परिवार की यही इच्छा थी
यशवीर ने कहां दहेज न लेने की सोच को सोच तक सीमित न रखते हुए एक विचारधारा बनानी होगी तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इस अभिसाप से मुक्ति पा सकेगी इस सोच को धरातल पर लाना बिना दहेज के शादी करनी होगी।