Haryana News: Amit of Surjakheda will be honored in international conference
Haryana News: रेवाड़ी/सूरज रोहिल्ला।
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं येलोपुआ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जिले के गांव सुरजाखेडा का अमित भारद्वाज होगा सम्मानित।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अमित ने बताया कि युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा येलोपुआ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आइकॉन युथ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें अमित का चयन बतौर युथ आइकन के रूप में हुआ है और वो इस सम्मेलन में चण्डीगढ़ का नेतृत्व करेंगे।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहेगा।
गौरतलब है कि अमित इससे पहले काफी बार राष्ट्रीय स्तर पर ज़िले एवं क्षेत्र का नाम बढ़ाया है राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर काफी सम्मान अमित के नाम हैं अमित राज्यपाल से हरियाणा से भी सम्मानित हो चुके हैं तो वहीं लगातार एन एस एस में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है अमित पिछले 4 वर्षों से युथ सोशलग्राम फाउंडेशन नामक संस्था चलाकर राष्ट्र भर से हजारों युवाओं को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं .
इस अवसर पर अमित ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व के क्षण है कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए मेरा चयन बतौर युथ आइकन हुआ है इस अवसर पर परिवार, सहयोगियों सहित ने एन एस एस राज्य संपर्क अधिकारी चण्डीगढ़ डा नेमीचंद गोलिया का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर अमित के परिवार में खुशी कि लहर है उनके पिता सतबीर शर्मा ने कहा कि अमित पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है।