Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal: विहिप व बजरंगदल की भगवा होली में उड़ी गुलाल में चंग पर झूमे युवा
ऐलनाबाद, 15 मार्च( रमेश भार्गव ) विश्व हिंदू परिषद एवं
Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal: बजरंग दल द्वारा आठवां भव्य भगवा होली महोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालाजी धाम सेवा समिति (बगीची) के अध्यक्ष गोपाल लड्डा, विशिष्ट अतिथि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नव निर्वाचित सदस्य गुरपाल सिंह गोरा व स्वागतकर्ता वाल्मीकि समाज ऐलनाबाद के प्रधान सन्नी चावरिया थे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश पवन कुमार व विश्व हिंदू परिषद के सह सेवा प्रमुख अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से की।

यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गोयल ने दी. उन्होंने बताया कि होली महोत्सव का यह कार्यक्रम स्थानीय अनाज मंडी में दुकान नंबर 29 से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए नचिकेतन मॉडल स्कूल (शहीद उधमसिंह चौक) में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सैंकड़ो

शहरवासी उमड़े और एक दूसरे को भगवा रंग की गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस कार्यक्रम में राजस्थान का चंग भी आकर्षण का केंद्र था जिनकी राजस्थानी धमाल की धुनों पर मस्त होकर युवा झूम झूम कर.नाच रहे थे। यह यात्रा बाजारों में जहां से भी होकर गुजरी वहां के तमाम दुकानदारों को भगवा गुलाल का तिलक किया गया।
इस यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के वेदमित्र गुप्ता, रविंद्र मित्तल, विकास गोयल, कपिल गोयल, संघ के विस्तारक आदित्य स्वामी, अनिल लढ़ा, मनोज चोटिया, सुरताराम, सुरेंद्र शर्मा, राजेश स्वामी, रायसिंह चोटिया, प्रेम सर्राफ, दौलतराम धानक, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सनी चांवरिया, राजीव वधवा, हरीश वधवा, भीम जाजड़ा, विनोद स्वामी, एमपी तंवर, आत्माराम शर्मा, रवि लड्डा, धर्मपाल शर्मा व अन्य कई लोग भी उपस्थित थे।
विश्व हिंदू परिषद के देवेंद्र गोयल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व शहरवासियों का आभार व्यक्त किया है।
