Veeresh Shandilya: सिरसा ब्राह्मण समाज ने वीरेश शांडिल्य का किया ज़ोरदार स्वागत, शांडिल्य बोले: ब्राह्मण ने सदैव समाज को दिशा व दशा दी
Veeresh Shandilya: एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जब तक शरीर में अंतिम सांस चल रही है तब तक देश में आतंकवाद और नशे को जड़मूल से मिटाने का अभियान जारी रहेगा ।
उन्होंने कहा पहले पाकिस्तान ने भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कर जवानों को शहीद किया और पाकिस्तान पंजाब में नशा भेजकर पंजाब की जवानी को बर्बाद करने की साज़िश रच रहा है । शांडिल्य ने पंजाब के राज्यपाल से मिल ज्ञापन दिया जाएगा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की स्थाई चौंकियाँ बोर्डरों पर तैनात किया जाये ।

Veeresh Shandilya ने कहा पंजाब में माहौल ख़राब हो रहा है और पंजाब में आधा दर्जन से अधिक पुलिस चौंकियों पर बब्बर खालसा के आतंकवादी हमला कर चुके है और आतंकवादी खालिस्तान बनाने की मुहिम चलाकर हिंदू सिख भाईचारे को कमजोर कर रहे है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस बारे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की जाएगी ।
शांडिल्य आज गीता भवन मंदिर में पत्रकारों को संबोधित का रहे थे । यहाँ पहुचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत भगवा पटका व फूलमालाएँ किया गया और पत्रकारवार्ता से पहले शांडिल्य ने विधिवत रूप से भगवान परशुराम व भगवान हनुमान की पूजा की । इस अवसर पर शर्मा मौजूद रहे ।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो ब्राह्मण समाज ने उनका आज सम्मान किया है यह उनके लिए गर्व की बात है और कहा कि वह ब्राह्मण समाज में जन्मे है उन्हें इस पर गर्व है और ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को दिशा व दशा देने का काम किया है ।
Veeresh Shandilya ने कहा कि हरियाणा सरकार को प्रशासनिक आतंकवाद को खत्म कर हरियाणा को विकासशील व रंगला बनायें और हरियाणा से बेरोजगारी को खत्म करें । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन सरकारों का गठन करती है लेकिन बाद में सरकार ही सरकारी मशीनिरी का दुरुपयोग करती है जो सोच लोकतंत्र के खिलाफ है ।
Veeresh Shandilya ने कहा जल्द ही वह खालिस्तान के खिलाफ दिल्ली से अमृतसर जलियांवाला बाग तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालेंगे । उन्होंने सिरसा सहित प्रदेश वासियों को नए वर्ष की एडवांस बधाई दी और शांडिल्य ने सिरसा से पूरे हरियाणा व देश में संदेश देते हुए कहा नववर्ष बने नववर्ष तुन्हे धन धन्य सफलता ले आएँ मन दर्पण के सब सपनों को पाल भर में पूरा कर जायें ।