Unique Marriage at mithanpura

Unique Marriage: ऐलनाबाद के मिठनपुरा के इस ने बिना दहेज शादी संपन्न करवाकर समाज में दिया अनोखा संदेश

Unique Marriage: ऐलनाबाद के मिठनपुरा निवासी मनदीप सिंह बराड़ ने बिना दहेज शादी संपन्न करवाकर समाज में दिया अच्छा संदेश

ऐलनाबाद 14 दिसंबर( रमेश भार्गव )

Unique Marriage: ऐलनाबाद के गांव मिठनपुरा के निवासी मनदीप सिंह बराड (बिजली विभाग मे कार्यरत)की शादी गत दिवस राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गांव प्रतापपुरा के हरविंदर सिंह संधू की बेटी रसप्रीत कौर के साथ संपन्न हुई।

गौरतलब है कि वर पक्ष मनदीप सिंह बराड़ ने अपनी खुद की स्वेच्छा के साथ-साथ अपने बड़े भाई चमकौर सिह बराड व पिता सुखदेव सिंह बराड सहित पूरे परिवार के इच्छानुसार चलते हुए शादी समारोह कार्यक्रम में दहेज के रूप में नगद राशि सहित किसी प्रकार का अन्य दहेज वधू पक्ष की ओर से ना लेकर बिना दहेज शादी संपन्न कर समाज में अच्छा संदेश दिया है।

वरपक्ष मनदीप सिंह बराड मिठनपुरा का कहना है कि वह हरियाणा सरकार के बिजली विभाग में कर्मचारी है वह खुद खेतीबाड़ी करते है और व्यापार से जुड़ाव रखते है.

उनका संपूर्ण परिवार अच्छा शिक्षित है उनके पूरे परिवार ने शादी समारोह कार्यक्रम मे दहेज के रूप में नगद रुपए सहित किसी भी प्रकार का अन्य सामान ना लेकर बिना दहेज के ही शादी संपन्न करके समाज में एक अच्छा मैसिज देकर लोगों को बिना दहेज शादी संपन्न करवाने के लिए प्रेरित किया है व मनदीप सिंह बराड़ का कहना है

कि उनके गांव मिठनपुरा में 2016 से शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के रूप में सामाजिक संस्था बनी है जो ना केवल अपने गांव बल्कि आसपास व दूरदराज के क्षेत्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधा लगाओ-पर्यावरण बचाओ, जल बचाओ-जीवन बचाओ,स्वच्छता अभियान,दहेज प्रथा बंद करो ऐसी अनेक मुहिम चला कर लोगों को जागरुक कर रही है.

मनदीप सिंह बराड़ भी इस संस्था से 2021 से अब तक लगातार जुड़ा हुआ है इस मौके पर बिना दहेज के शादी करवाने पर शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा के पदाधिकारियो ने भी मनदीप सिंह बराड़ सहित पुरे परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब