Shri Shyam Baba's four-day 51st annual fair begins today with Dhwaja Shobha Yatra and Kalash Yatra.

Shri Shyam Baba का चार दिवसीय 51वा वार्षिक मेला आज ध्वजा शोभा यात्रा वह कलश यात्रा से शुरू

Shri Shyam Baba’s four-day 51st annual fair begins today with Dhwaja Shobha Yatra and Kalash Yatra.

ऐलनाबाद,22 फरवरी( रमेशभार्गव )

Shri Shyam Baba: शहर के प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा के 51वें चार दिवसीय वार्षिक मेले काआज शनिवार से ध्वजा यात्रा के साथ आगाज हो गया है.आयोजक संस्था श्री श्याम कला मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि इस ध्वजा यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में पवित्र ध्वजा उठाकर बाबा का जय घोष करते हुए चल रहे थे.

Shri Shyam Baba's four-day 51st annual fair begins today with Dhwaja Shobha Yatra and Kalash Yatra.
Shri Shyam Baba’s four-day 51st annual fair begins today with Dhwaja Shobha Yatra and Kalash Yatra.

वहीं श्रद्धालु महिलाएं अपने सिर पर पवित्र कलश उठाए हुए यात्रा में शामिल हुई यह ध्वज यात्रा शहर के तलवाड़ा चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर चौधरी देवीलाल चौक,गांधी चौक,ममेरा चौक, पंचमुखी चौक,व अनाज मंडी होते हुए वापस श्याम मंदिर में पहुंचकर श्याम बाबा के चरणों में ध्वजाएं अर्पित की गई प्रवक्ता ने बताया कि 22 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय धार्मिक मेले की सफलता के लिए विशेष तैयारी की गई है.

Shri Shyam Baba's four-day 51st annual fair begins today with Dhwaja Shobha Yatra and Kalash Yatra.

उन्होंने बताया कि इस धार्मिक समागम के तहत आज 22 फरवरी को निकाली जाने वाली ध्वजा शोभा यात्रा की शोभा यात्रा में महिला पुरुष चल रहे थे कल रविवार 23 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ सुबह 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में किया जाएगा सोमवार 24 फरवरी विशाल शोभायात्रा सुबह 10:00 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी. सोमवार को ही रात्रि 9:00 बजे विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा,25 फरवरी को सुबह 11:00 बजे अटूट भंडारे भंडारा लगाया जाएगा.

जागरण में आमंत्रित गायक जिसमें सरदार हरमिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद सुश्री तृप्ति लड़ा लुधियाना पंजाब विशाल शैली पटियाला पंजाब सौरभ शर्मा जयपुर कथा वाचक नरेश शर्मा, विशाखापट्टनम, श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के रचयिता श्री श्री चंद जी शर्मा डुमराना वाले, श्री मोहन दास जी महाराज श्री श्याम मंदिर खाटू धाम पधार रहे हैं.

जिसमें महंत श्री मोहन दास जी महाराज श्री श्याम मंदिर खाटू वाले श्री श्याम पहुंच रहे है.सरदार हरमिंदर सिंह रोमी, (खलीलाबाद) सुश्री तृप्ति लड्ढा.लुधियाना( पंजाब )पाठ वाचक नरेश शर्मा विशाखापट्टनम,विशाल शैली,पटियाला पंजाब,सौरभ शर्मा जयपुर ,भजन गायको की अद्भुत प्रस्तुति उपस्थित जनों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी. अगले दिन 25 फरवरी को बाबा की मंगला आरती के बाद 56 भोग चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात दिन भर अटूट भंडारा लगाया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद के रूप में लंगर ग्रहण करेंगे,

उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय धार्मिक समागम को भव्य रूप देने के लिए कोलकाता के कलाकारों द्वारा श्री श्याम मंदिर की विशेष सजावट की गई है पूरे शहर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है श्याम कला मंडल व श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट रजिस्टर्ड ऐलनाबाद ने लोगों से आग्रह किया हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा श्याम मंदिर में पहुंचकर बाबा की शोभा बढ़ाएं. व इस चार दिवसीय प्रोग्राम में शामिल होकर पुण्य के भागी बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब