Rochak jankari: इस गांव के परिवार ने भरा तगड़ा.. भात में दिए लाखों रुपए नहीं लिए

Rochak jankari: इस गांव के परिवार ने भरा तगड़ा.. भात में दिए लाखों रुपए नहीं लिए

Rochak jankari: शयोदानपुरा मैं सिंवर परिवार ने भात में दिए गए 11 लाख रुपए नहीं लिए

 

शयोदानपुरा मैं सिंवर परिवार ने भात में दिए गए 11 लाख रुपए नहीं लिए

ऐलनाबाद, 18 मार्च ( रमेश भार्गव ) आजकल भात में करोड़ों रुपए लगाने की चर्चा आम सुनने को मिलती है वहीं दूसरी और समीपवर्ती राज्य राजस्थान के ग्राम श्योदानपुरा में सिंवर परिवार ने भात में दी गई 11 लाख रुपए की नगद राशि न लेकर समाज में एक नई मिसाल भी कायम की है।

 

श्योदानपुरा के हवासिंह सिंवर पुत्र भागीरथ सिंवर द्वारा अपने पुत्र की शादी में आए अपने ससुराल वालों (भाती) से मायरे में नगद ग्यारह लाख रुपए न लेकर समाज में बढ़ते पैसे के चलन को रोकने का प्रयास किया है।

 

कल मलवाणी से देवीराम मायला (बार संघ अध्यक्ष नोहर) व उनके सुपुत्र विनोद मायला (असिस्टेंट प्रोफेसर) व रामसिंह (एफसीआई) अपने दोहते और भांजे की शादी में मायरा लेकर आए,

 

जहां श्योदानपुरा के सिंवर परिवार ने मायरे में रखे नगदी को लेने से इंकार कर दिया और ये कहते हुए वहां उपस्थित मेहमानों का दिल जीत लिया कि हमारी वर्षों पुरानी रिश्तेदारी के प्रेम-भाव और आपसी तालमेल की वजह से ही दोनों परिवार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और ये ऐसे ही प्रेम-भाव आगे भी बढ़े इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब