Republic Day: सुरक्षा के होंगे, चाक-चौबंद प्रबंध—पुलिस अधीक्षक, विक्रांत भूषण।
Republic Day: करीब 650 पुलिस जवान सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगे, ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के सभी थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता व सावधानी बरतने के दिए, निर्देश ।
ऐलनाबाद, 23 जनवरी (रमेश भार्गव) शहर के बरनाला रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक -चौबंद प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर इस संबंध में कड़े निर्देश देते हुए गणतंत्र दिवस के दौरान विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तर पर मनाए जाने वाले भगत सिंह स्टेडियम मे गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ध्वजारोहण करेंगे । इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा तथा विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूरे जिला भर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है।
समारोह के दौरान जिला में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रबंधों के तहत जिला भर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है, वहीं सादी- वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा द्वारा होटलो, ढाबों, रेस्टोरेंट बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अतिथि ग्रहों, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भट्ठों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा किरायेदारों की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों तथा अपराध अन्वेषण टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो, वाहनो अथवा वस्तुओ की जांच व प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के उदेश्य से स्थानीय पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को होटल, रेस्टोरेंट तथा अतिथि गृहों में रहने वाले व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
शहर सिरसा के एरिया में थाना प्रबंधक शहर व सिविल लाइन तथा महिला थाना प्रबंधक सिरसा की अलग-अलग टीमों द्वारा सिरसा शहर व आसपास के एरिया में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित शहर के आसपास झुग्गी बस्तियों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शहर सिरसा के अलावा अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद,रानिया,चौपटा व डिंग क्षेत्र में भी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
यातायात थाना प्रभारी को अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान कर इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि समारोह के दौरान आने जाने वाले लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर आने- जाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों पर पैनी नजर रखें ।
जिला पुलिस द्वारा जहां जिला के अंदर गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं, वहीं साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
नियमित नाकों के अलावा अन्य संदिग्ध मार्गो पर भी नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, तथा सीमा पार से आने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्तियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है, तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।