Republic Day: सीआरडीएवी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Republic Day: सीआरडीएवी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Republic Day: National Voters’ Day celebrated at CRDAV College

 

Republic Day: सीआरडीएवी कन्या महाविद्यालय एन्व सीआरडीएवी कन्या शैक्षणिक महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इसका नेतृत्व प्राध्यापक अर्जुन सिंह व‌ प्राध्यापिका दीपिका द्वारा किया गया।

इस अवसर का उद्देश्य छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व के बारे में शिक्षित और प्रेरित करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूषण मोंगा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र के भविष्य को आकर देने में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने उचित न्याय के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को जिम्मेदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि वर्ष 2011 से ही भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस यानी 25 जनवरी 1950 को चिन्हित करने के लिए पूरे भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।

साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय निर्माण में अपनी पूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए। इस अवसर पर सीआरडीएवी महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ्‌. करुण मेहता, कार्यकारी प्राचार्य श्री अनंत कथूरिया व सभी स्टाफगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य, एक्ट्स, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर एक विशेष पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने लोकतंत्र मताधिकार और नागरिक जुड़ाव की कलात्मक व्याख्याएं व्यक्त की।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष की जश्मन, द्वितीय स्थान पर बी‌.ए द्वितीय वर्ष स्तुति, तृतीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की हरमन रही वह सीआईडीएवी कन्या शैक्षणिक महाविद्यालय में लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रही जिसकी निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका श्रीमती कमलजीत कौर प्राध्यापिका सीमा रानी द्वारा निभाई गई।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी तृतीय वर्ष की पूनम, द्वितीय स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष की जश्मन व तृतीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका रही व सीआरडीएवी कन्या शैक्षणिक महाविद्यालय में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी रही।

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम ,सोनाली, नीतू रमन व रवीना रहे।जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका श्रीमती आराधना, श्रीमती शैरीन,व पूजा ने निभाई। इन आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से महाविद्यालय ने छात्राओं में नागरिक कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब