Republic Day: भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद की ओर से देशवासियों को गणतंत्र दिवस क़ी शुभकामनाएं दी व राम शरणाम आश्रम में अमृतवाणी का पाठ किया गया.
Republic Day: भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद की तरफ से आज गणतंत्र दिवस व सांस्कृतिक सप्ताह के प्रथम दिवस पर सुबह 9:00 बजे ध्वज फहराने का तथा 9:15 बजे श्री राम शरणम आश्रम में अमृतवाणी का पाठ रखा गया ।

संघ संघ के सभी सदस्यों द्वारा कार्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को पुष्प माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संघ के सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए, राष्ट्रगान किया गया व लड्डू का वितरित किए गए ।
9:15 बजे श्री राम शरणम आश्रम में अमृतवाणी का भव्य पाठ किया गयातथा छोले व हलवे का प्रसाद भगवान को भोग के बाद भक्तों में बांटा गया।
आज के इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र सपरा, भोजाराम मेहता, डॉक्टर सुरेन्द्र गुप्ता , के सी छापोला, मंजीत ढींगरा , विनोद गिगोरानी वाले , श्याम सुंदर जालान, डॉक्टर चंदूलाल चांदोरा, महेन्द्र वर्मा, हरि प्रसाद लड्डा , अनिल सोनी ,डॉक्टर राजगोपाल बेनीवाल , दयाल सिंह भट्टी
अशोक लॉयल, अनिल बॉबी मेहता, करण सपरा,श्रीमती उषा मेहता ,श्रीमती प्रेमलता सपरा, श्रीमती मल्लिका ढींगरा ,महिला प्रमुख श्रीमती गीता बेनीवाल, शाखा सचिव श्रीमती अंजू जालान आदि अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सपरा ने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.