Rekha Sharma: आज राज्यसभा सांसद (हरियाणा) रेखा शर्मा जी का रोहरक प्रवास का कार्यक्रम रहा जहां ब्राह्मण समाज द्वारा अपनी बेटी का राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर स्वागत सत्कार किया गया…
सांसद महोदया ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार देशहित और प्रदेश हित मे माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवम यशस्वी मुख्य्मंत्री @NayabSainiBJP के सफल नेतृत्व में लगातार विकास एवम जनकल्याण के कार्य कर रही है.

प्रदेश के युवाओं को 175000 पक्की नौकरी इसी सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची दे कर युवाओ में विश्वास पैदा किया है कि पढ़ कर मेरिट से नौकरी मिल सकती है। 12 नेशनल हाइवे इसी सरकार में बने है.

9 मेडिकल कॉलेज 80 कॉलेज का निर्माण इसी सरकार में हुआ है डबल इंजन की सरकार में लाखों लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है सांसद महोदया ने देश एवम प्रदेश में चल रही बहुत सी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवम अंत मे सभी मेजबानों का आभार व्यक्त किया कि इतने अच्छे कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया….