Rajsthan Big News: पैसे दो डिग्री लो… फर्जी डिग्री बांटने के मामले में UGC ने राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी पर लगाया बैन
Rajsthan Big News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों पर PhD में दाखिले के लिए अगले 5 साल तक प्रतिबंध लगा दिया है। UGC ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। दरअसल, यूजीसी को लगातार पीएचडी की फर्जी डिग्री को लेकर शिकायते मिल रही थी।
ऐसे में आयोग विशेष समिति का गठन कर इसकी जांच शुरू की। जांच में राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों पर यूजीसी पीएचडी नियमों के प्रावधानों और पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए शैक्षणिक मानदंडों का पालन नहीं करना पाया गया।
इसके बाद, इन विश्वविद्यालयों को यह बताने का अवसर दिया गया कि वे यूजीसी पीएचडी नियमों के प्रावधानों का पालन करने में विफल क्यों रहे। इन विश्वविद्यालयों से प्राप्त प्रतिक्रियाएं संतोषजनक नहीं पाई गई। ऐसे में कार्रवाई करते हुए यूजीसी ने इन तीनों विश्वविद्यालयों को अगले पांच वर्षों यानी एकेडमिक ईयर 2025-26 से 2029-30 तक पीएचडी प्रोग्राम के तहत दाखिला करने से प्रतिबंधित किया गया।
ये तीन विश्वविद्यालय हैं
1.ओपीजेएस विश्वविद्यालय, चूरू, राजस्थान
2.सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर, राजस्थान
3.सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालयों को पीएचडी प्रोग्रामों में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम कुछ अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्रामों की गुणवत्ता की जांच करने की प्रक्रिया में भी हैं। यदि वे पीएचडी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।