Mahashivratri

Mahashivratri पर श्रद्धालुओं ने की भोलेनाथ की पूजा-अर्चना

Mahashivratri: ऐलनाबाद में सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है.

 

ऐलनाबाद ,26फरवरी(रमेश भार्गव )

Mahashivratri हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो देवों के देव महादेव की पूजा को समर्पित है। यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। पुराणों के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस तिथि पर महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है।

आज सुबह से ही ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड स्थित भूतेश्वर नाथ मंदिर,नोहर रोड स्थित शिवपुरी कल्याण भूमि में शिव मंदिर स्थित व गांधी चौक में चनण पुजारी शिव मंदिर मेंआज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्ष व उल्लास से मनाया गया.

Mahashivratri
Mahashivratri

महिलाओं पुरुषों का मंदिर में आने का करम जारी रहा लोगों ने शिवलिंग पर जल अभिषेक किया शहर के शिवालयों में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा है।

शहर के नोहर रोड स्थित, शिवपुरी कल्याण भूमि में शिव मंदिर में बहुत भारी भीड़ देखी गई व इसी तरह हनुमानगढ़ रोड स्थित भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। उधर शहर में कई स्थानों पर भंडारा भी लगाया गया है जहां लोगों ने प्रसाद गृहण किया।

Mahashivratri
Mahashivratri

 

ऐसी मान्यता है और श्रद्धालुओं का विश्वास है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सच्चे भाव से शिवलिंग पर जल अर्पित करने और पूजा-अर्चना से श्रद्धालुओं की समस्त समस्याएं समाप्त होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण पूर्ण होती है यहां नोहर रोड पर सोनिया महंत ने खीर का भंडारा लगाया हुआ है, जो की शाम तक निर्वाध रूप से चल रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब