Maha Kumbh 2025 Video: The most interesting video of Maha Kumbh festival goes viral…. The girl increased the pride
Mahakumbh 2025 Video: महाकुंभ पर्व के ध्वज को इस लड़की ने 13 हजार फीट ऊपर हवा में लहराया, बहादुरी देख जनता हुई खूब भावुक
Mahakumbh Flag Viral Video: साथियो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 26 फरवरी के बीच महाकुंभ का ये पर्व चलेगा । इस पर्व की तैयारियां सरकार की तरफ से जोरों-शोरों से की गई है.
इसी बीच आपकों मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि सीएम योगी आदित्य नाथ भी इस पर्व मे आयेंगे वो भी एक श्रद्धालू के भेष मे ना कि सीएम बनकर.
यहा देखे पूरी वीडियो, 👇👇👇

साथ ही, लोग भी इस पर्व को मनाने में पूरी शिद्दत से लगे हुए है। इसी कड़ी में इस लड़की ने लगभग 13 हजार फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ झंडा फहराया है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
13 हजार फीट ऊपर लहराया महाकुंभ का ध्वज….
वायरल वीडियो में बैंकॉक के अंदर अनामिका शर्मा नाम की लड़की को प्लेन से छलांग लगाकर प्रयागराज महाकुंभ का ध्वज लहराते हुए देखा जा सकता है।
Mahakumbh Flag Ka Viral Video: महाकुंभ 2025 के मद्देनजर जहां बाबाओं के अलावा कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और अन्य बड़ी हस्तियां भी पहुंच रही है। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो भले ही अब तक प्रयागराज की पावन धरती पर न पहुंचे हो।
लेकिन फिर भी महाकुंभ को पूरे विश्व तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। इस कड़ी में एक लड़की ने जमीन से 13 हजार फीट ऊपर हवा में स्काईडाइविंग करते हुए कुछ ऐसे ही अपना योगदान दिया है।
वायरल वीडियो में एक लड़की ने प्रयागराज महाकुंभ के ध्वज को बैंकॉक में स्काईडाइविंग के दौरान जमीन से 13 हजार फीट ऊपर हवा में लहराया है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
क्लिप के शुरुआती 40 सेकंड में वह लड़की हवा में स्काईडाइविंग करती नजर आती है। जबकि अगले 27 सेकंड मं स्काईडाइविंग से पहले का नजारा देखने को मिलता है।
जिसमें अनामिका हाथ में प्रयागराज महाकुंभ का झंडा लेकर दिखाती नजर आती है। करीब 67 सेकंड का यह क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

X पर इस वीडियो को @Shwetaraiii नाम की यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक 1 लाख 20 हजार से अधिक व्यूज और 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा- 13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का ध्वज। प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में बनाया कीर्तिमान। पूरे देश को अनामिका पर गर्व है। शानदार तस्वीरें!
प्रयागराज महाकुंभ के ध्वज को बैंकॉक के आसमान में लहराता देख यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- देश का मान बढ़ाने के लिए आपको बधाई।