Lohri celebration:- ऐलनाबाद 14 जनवरी (रमेश भार्गव)
Lohri celebration: भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती और लोहङी का उत्सव संघ कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण करके व सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पण करके की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर मदन जैन द्वारा की गई।

प्रवीण पारीक व एडवोकेट भरत शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया व अनेक प्रेरक प्रसंग भी सुनाए गए । श्रीमती अंजू जालान द्वारा अंताक्षरी का आयोजन किया गया, महिलाओं और पुरुष सदस्यों ने मिलकर अंताक्षरी व गीत और नृत्य आदि का आनंद लिया ।

बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई साथ ही साथ मूंगफली ,रेवड़ी व गजक का स्वाद भी लिया गया। राजीव धानुका द्वारा गजल गायन भी किया गया। प्रवीण शर्मा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। छोटे छोटे बच्चों ने गीतो में भाग लिया, सभी बच्चों को स्पेशल गिफ्ट दिये गये।शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र सपरा ने सभी का अभिवादन और धन्यवाद उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कार्यक्रम होते रहे ,सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में प्रवीण पारीक , प्रवीण शर्मा , मंनजीत धीगडा द्वारा विशेष सहयोग किया गया । शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र सपरा ,डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता , भोजाराम मेहता , मंजीत धीगडा , डॉ मदन जैन, प्रवीण पारीक, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, श्याम सुंदर जालान, डॉक्टर राजगोपाल बेनीवाल, अनिल मेहता, एडवोकेट संदीप गोयल, अरुण गुप्ता , मुकेश बंसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भरत शर्मा, आदित्य स्वामी, विवेकानंद शाखा के कोषाध्यक्ष विभूति प्रसाद , राजीव धानुका, श्रीमती राजरानी गुप्ता ,श्रीमती उषा मेहता ,श्रीमती प्रेमलता सपरा, श्रीमती मल्लिका ढींगरा, श्रीमती प्रियंका, श्री मती रुचि गोयल श्रीमती मधु जिंदल ,श्रीमती नीतू जसरासरिया, शाखा महिला प्रमुख श्रीमती गीता बेनीवाल ,शाखा सचिव श्रीमती अंजू जालान आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार वधन्यवाद व्यक्त किया गया.