Kisan Protest: सोमवार को देशभर के किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

Kisan Protest: सोमवार को देशभर के किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

Kisan Protest: किसान नेता ढलेवाल की कॉल पर 16 दिसंबर सोमवार को देशभर के किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

ऐलनाबाद 14 दिसंबर (रमेश भार्गव )

Kisan Protest: किसान आंदोलन 2 के चलते हुए किसान नेता जगजीत सिंह ढलेवाल के निर्देशानुसार आज सयुंक्त किसान मोर्चा ऐलनाबाद ने ममेरा रोड स्थित सिद्धू टेंट हाउस में एक अहम मीटिंग का आयोजन किया जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह ढलेवाल की देशभर के किसानों को दी गई कॉल के मध्यनजर फैसला लिया गया कि आगामी 16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार सुबह 11:00 बजे ऐलनाबाद के रामलीला ग्राउंड से लेकर मेंन बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक बड़े स्तर पर ट्रैक्टर विरोध मार्च निकाला जाएगा।

तथा उसके पश्चात किसान नेता जगजीत सिंह ढलेवाल की कलम से ही लिखा गया देश के माननीय राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र की एक काॅपी ऐलनाबाद के माननीय एसडीएम को सोपेगे….

संयुक्त किसान मोर्चा ने बातचीत करते हुए बताया कि किसान आंदोलन 2 जो 13 फरवरी से शुरू होकर आज लगभग 10 महीने का समय हो चुका है और अभी तक किसानों की पूर्व में मानी गई मांगों को कानूनी रूप ना देने से किसानों में सरकार के खिलाफ भारी रोश है सयुंक्त किसान मोर्चा ऐलनाबाद ने कहा कि पिछले 18 दिनों से पंजाब के सीनियर के किसान नेता जगजीत सिंह ढलेवाल मरण व्रत अनशन पर बैठे हैं.

वह उन्होंने अपनी कलम से राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र वह अंगुठे से खून के किए हस्ताक्षर करके देश के माननीय राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र भी सोपा है उसके बावजूद सरकार किसानों की मांगों पर बातचीत करने को तैयार नहीं है.

इस अनशन के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह ढलेवाल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो देश भर के किसान एक बार फिर सडको पर उतरेगा और उसके बाद जो होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.

इस मौके पर किसान नेता प्रकाश सिहाग ममेरा ,किसान नेता सुरेंद्र सिद्ध,काँमरेड सुरजीत सिंह,युवा किसान नेता कुलदीप मुंदलिया,नेता गुरविंदर सिद्धू,अमरजीत बराड, कृष्ण भांभू,अमर सिंह,महावीर गोदारा,साहब राम,प्रकाश बाना,पवन,सुरजीत सिहाग,सुधीर बगड़िया आदि किसान मौजूद रहे…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब