Khatu Shyam Train Time Table: खुशखबरी! खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहरेगी, जानें टाइमिंग-रूट
Khatu Shyam Train Time Table: गाडी संख्या 09725 जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726, शकूरबस्ती -ढेहर का बालाजी (जयपुर) मेला स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) शकूरबस्ती से दोपहर बाद 3.50 बजे रवाना होकर रात 10.50 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09727, मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र मेला स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 12 मार्च तक (04 ट्रिप) मदार से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09728, कुरुक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन (04 ट्रिप) कुरुक्षेत्र से रात 9.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे बजे मदार पहुंचेगी।
ट्रेन रास्ते में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, अस्थल बोहर और बहादुरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना और कैथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।