IPL 2025 Auction Players: आईपीएल नीलामी के इतिहास में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
IPL 2025 Auction Players: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की रविवार से होने वाली मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है।
इस बार नीलामी 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में होने वाली है। इस मेगा नीलामी का फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस मेगा इवेंट से पहले आईपीएल मॉक ऑक्शन ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
कई प्लेटफॉर्म पर हुए मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है। जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में पंत ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और उनको 33 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा।
पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मॉक ऑक्शन हुए हैं और हर जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सामने आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मॉक ऑक्शन में पंत को 18.75 करोड़ मिले, अश्विन के मॉक ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स 20.5 करोड़ रुपये मिले और अब जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में उन्हें 33 करोड़ रुपये मिले हैं
IPL 2025 Auction Players: बीसीसीआई ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया है।
अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा। बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिये भी यही विंडो रखी है। टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिये साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके।
वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा। तीनों फाइनल रविवार को खेले जायेंगे।
Big Breaking Update
🔴वायनाड में प्रियंका की धमाकेदार जीत, संसद पहुंचने वाली गांधी फैमिली की 9वीं सदस्य
वायनाड संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की है!
उन्होंने सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया!
यह प्रियंका गांधी के सियासी करियर का पहला चुनाव था!