HTET 2024 Apply online: 16 नवम्बर व 17 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे त्रुटि सुधा
HTET 2024 Apply online: चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर, 2024 निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवम्बर, 2024 कर दिया गया है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर, 2024 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों में जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी०, जेंडर व आधार नम्बर में 16 व 17 नवम्बर, 2024 को ऑनलाइन माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 15 नवम्बर, 2024 उपरान्त ऑनलाइन आवेदन तथा 17 नवम्बर, 2024 उपरांत विवरण सुधार करने की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक/अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो ई-मेल आई०डी० htethelpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Haryana Big Breaking news
Haryana News: हरियाणा में 2 लाख लोगों का अपने घर का सपना जल्द साकार होने वाला है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है। योजना के तहत जमीन से वंचित योग्य प्रार्थियों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक श्री जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे।
Vacancies: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर की भर्ती; सैलरी 2 लाख से ज्यादा, एज लिमिट 27 साल
भारतीय सेना ने JAG एंट्री स्कीम 35वां कोर्स अक्टूबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, जज एडवोकेट जनरल की 8 वैकेंसी हैं । इसमें से 4 वैकेंसी महिलाओं और 4 पुरुषों के लिए हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पुरुषों के लिए : कम से कम 55% अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री।
महिलाओं के लिए : बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एडवोकेट के तौर पर रजिस्ट्रेशन
सिलेक्शन प्रोसेस
CLAT PG स्कोर के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इंटरव्यू
मेडिकल टेस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
सैलरी
लेफ्टिनेंट : 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह
कैप्टन : 61,300 – 1,93,900 रुपए प्रतिमाह
मेजर : 69,400 – 2,07,200 रुपए प्रतिमाह
लेफ्टिनेंट कर्नल : 1,21,200 – 2,12,400 रुपए प्रतिमाह
कर्नल : 1,30,600 – 2,15,900 रुपए प्रतिमाह
ब्रिगेडियर : 1,39,600 – 2,17,600 रुपए प्रतिमाह
मेजर जनरल : 1,44,200 – 2,18,200 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा: 21 – 27 साल।
ऐसे करें आवेदन
भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
सभी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।