Aaj ke Taja Samachar

HKRN Registration Update 2024… जाने क्या है नई बिग अपडेट

HKRN Registration Update 2024: रजिस्ट्रेशन और अपडेट की अंतिम तिथि: 24 नवम्बर 2024

HKRN Registration Update 2024

HKRN Registration Update 2024: अब फ्रेशर्स भी कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़:
परिवार पहचान पत्र (Family ID)
योग्यता प्रमाण पत्र (8वीं/10वीं/12वीं/ITI/Graduate/Diploma/Post Graduate/Hartron/JBT/B.Ed)
PF/UAN/ESI नंबर (यदि हो)
अनुभव प्रमाण पत्र (प्राइवेट/गवर्नमेंट) – यदि हो
ड्राइविंग लाइसेंस (वैकल्पिक)
पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि पिता की मृत्यु हो चुकी हो)
ITI अपेंटिस कॉन्ट्रैक्ट (यदि हो)
HKRN भर्ती प्रक्रिया 2024:
अब HKRN में चयन 100 अंकों के आधार पर होगा। इस प्रक्रिया में अंकों का बंटवारा इस प्रकार होगा:

सामग्री अंक
परिवारिक आय 40 अंक
उम्मीदवार की उम्र 10 अंक
अतिरिक्त कौशल योग्यता 5 अंक
अतिरिक्त शैक्षिक योग्यता 5 अंक
सामाजिक-आर्थिक स्थिति 10 अंक
CET पास उम्मीदवार 10 अंक
कार्य स्थल पर तैनाती की सुविधा 10 अंक
सरकारी कार्य अनुभव 10 अंक
कुल: 100 अंक

सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंक वितरण:
अनाथ होने पर: 10 अंक (25 साल तक के उम्मीदवारों के लिए)
विधवा होने पर: 5 अंक
पिता का निधन होने पर: 5 अंक
कैसे फायदेमंद होगा यह रजिस्ट्रेशन?
एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर जब भी कोई DC Rate की नौकरी निकलेगी, सरकार आपको SMS के माध्यम से बुला लेगी। इस प्रकार से हरियाणा कौशल रोजगार निगम आपको नौकरी के अवसर प्रदान करेगा।

अंतिम तिथि: 24 नवम्बर 2024 (HKRN Registration Update 2024)

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा एक्शन

शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन

प्रदेश के 2 DMC, 2 ज्वाइंट कमिश्नर और एक EO की 15 दिन की तनख़्वाह का काटी गई

गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क संदीप को 50,000₹ की रिश्वत माँगने के केस में किया गया सस्पेंड

मुख्यमंत्री आवास पर चल रहे CM Dashboard सेल पर मिली शिकायत के बाद हुआ एक्शन

शहरी स्वामित्व योजना के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आम जनता से रिव्यू के दौरान मिली थी शिकायत

मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को स्कीम के सभी लंबित मामलों को अगले 15 दिनों में क्लियर करने का दिया निर्देश

Big Breaking news: 2 लाख लोगों को 100 गज प्लाट जल्द होंगे वितरित

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जल्द ही गांवों के अंदर 2 लाख लोगों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इन लाभार्थियों को मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 100-100 गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे, जिनमें पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन भी शीघ्र किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब