Haryana Viral News: हरियाणा के इस स्कूल मे च्युइंग-गम चबाने को लेकर पीट डाला मास्टर

Haryana Viral News: स्कूल में बच्चे ने खाई च्विंगम और टीचर की कस्सी से हुई सर्विस, जमकर हुआ बवाल

Haryana Viral News: हरियाणा में स्कूल इंचार्ज को पीटा : छात्र को च्युइंग गम चबाने से रोका तो पिता-चाचा को बुला लाया; दूसरे स्टूडेंट्स चिल्लाते रहे- सर, भाग जाओ

Haryana Viral News: करनाल के सरकारी स्कूल में छात्र के परिजनों ने स्कूल इंचार्ज की पिटाई करने का मामला आज खूब सुर्खियों मे चल रहा है.

हमले में स्कूल इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए टीचर्स ने सोमवार को DEO कार्यालय में अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि स्कूल का माहौल बिगड़ा हुआ है।

आपको बता दे कि टीचर ने छात्र को च्युइंग गम चबाने से रोका तो वह भड़क गया और स्कूल से भाग गया। इसके बाद में परिजनों को स्कूल बुलाकर लाया। परिजनों ने टीचर पर कस्सी से हमला कर दिया।

टीचर की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 2 आरोपी हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के समझाने पर टीचर स्कूल पहुंचे।

Haryana Viral News: जब परिजनों ने टीचर पर हमला किया तो वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्र इधर-उधर भागने लगे।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला…

13 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगला रोड़ान में संस्कृत टीचर पवन कुमार इंचार्ज थे। सामाजिक विज्ञान टीचर पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पेपर ले रहे थे।

इस दौरान सुनील नामक छात्र क्लास रूम में च्युइंग गम चबा रहा था। टीचर ने छात्र को डांटा तो वह क्लास रूम छोड़कर घर भाग गया। उसने अपने अभिभावकों को टीचर की डांट के बारे में बताया।

Haryana Viral News: टीचर को थप्पड़ जड़ दिया

स्कूल हेड सुमित्रा शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता बलवान और चाचा शेर खान बाइक से स्कूल पहुंचे और टीचर पूर्ण सिंह को क्लास रूम में ही थप्पड़ जड़ दिया। इससे बच्चे भी डर गए। टीचर मोनिका ने बताया कि जिस तरह से हमला हुआ है वह भयावह है और स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है।

हमले में घायल टीचर ने क्या कहा-

छात्र बोले- 2 लोग मारपीट कर रहे

स्कूल इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि कुछ छात्र मेरे पास आए और बताया कि 2 लोग टीचर को पीट रहे हैं। जिसके बाद मैं अपने साथी शिक्षकों के साथ क्लास रूम में पहुंचा।

मेरे साथ भी बदसलूकी की

जहां बलवान और शेरखान ने मेरे साथ-साथ पूर्णा सिंह के साथ भी बदसलूकी की। हमने दोनों को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और डायल-112 पर कॉल की। जिस कमरे में दोनों को रखा गया था, उसमें इको क्लब का सामान पड़ा था।

बेहोश होकर जमीन पर गिरा

दोनों आरोपियों ने चाकू और अन्य औजारों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला और कस्सी लेकर बाहर निकल आए। मैं बाहर खड़ा था। आते ही उन्होंने कस्सी से मुझ पर हमला कर दिया। कुर्सी से बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन एक डंडा मेरी नाक पर लगा और नाक की हड्डी टूट गई और मैं बेहोश हो गया।

सर भाग जाओ, प्लीज भाग जाओ

स्कूल में सरेआम अपने ही टीचर पर हमला होता देख छात्र घबरा गए। स्कूल में अफरा तफरी और तनाव का माहौल बन गया। महिला टीचर और बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे, कि सर भाग जाओ, सर भाग जाओ। हमले के बाद इंचार्ज बेसुध हुए और हमलावर मौके से फरार हो गए।

अध्यापक संघ ने की सुरक्षित माहौल की मांग

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार 13 दिसंबर की है। जैसे ही यह मामला सामने आया तो जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई। जिसमें हसला संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

जिसमें फैसला किया गया नगला रोड़ान सरकारी स्कूल के सभी टीचर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी हाजिरी देंगे, क्योंकि असुरक्षित माहौल में पढ़ाना संभव नहीं है। आपराधिक व नशे की प्रवृत्ति वाले लोगों ने हमला किया है। हमारा उद्देश्य स्कूल बंद करना नहीं है, बल्कि माहौल ऐसा होना चाहिए, जहां टीचर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया जाएगा

कुंजपुरा थाने के SHO महाबीर सिंह ने बताया कि छात्र सुनील के पिता बलवान और चाचा शेर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

SHO ने बताया कि आज गांव में पंचायत भी हुई। जिसमें पुलिस गश्त की मांग की गई। सुरक्षा कारणों से स्कूल खुलने और बंद होने के समय पुलिस की गाड़ियां गश्त करेंगी। इसके अलावा पंचायत के सदस्य भी स्कूल का दौरा करेंगे।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब