Haryana News: Chief Minister Nayab Saini’s statement came after the meeting of the High Power Purchase Committee
Haryana News: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पुरे हुए है। प्रधानमंत्री ने ट्विट भी किया है। आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत की भुमि से इसकी शुरुआत की थी।
हमने पिछले 10 सालों में इस कुरीति को समाप्त करने का काम किया । पहले लिंगानुपात 861 था अब 910 है। आगे भी सरकार इसपर गंभीरता से काम करेगी।
यह माहौल तैयार किया जा रहा है ताकी बालिकाओं की शिक्षा और उनके सपने पुरे हों।
आज की बैठक में 26 एजेंडे आए थे। 19 को मंजूरी मिली ।
804 करोड़ रुपए के ऐजेंडों को मंजूरी दी गई है।
हमने मोलभाव किया। जिसमें सरकार के 30 करोड़ रुपए बचे हैं।
हरियाणा सरकार लगातार लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
सीवरेज साफ करने के लिए नई हाईटेक मशीनें लाई जाएगी। ताकी कर्मचारियों को सीवरेज में न उतरना पड़े ।
अगली बैठक में एजेंडा लाया जाएगा।
दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि केजरीवाल से लोग नाराज़ हैं। आप ने दिल्ली का हालात खराब कर दी है। वो कहता था कि दिल्ली को पैरिस बना देगा । वो दिल्ली को पैरिस तो नहीं बना पाया लेकिन अपने घर को पैरिस जरुर बना दिया।
झाड़ू सफाई का काम करता है। दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैलाई है।
झाड़ू ऊपर उठ जाए तो भूत उतार देता है ।
केजरीवाल का बाल बाल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है। उसने लोगों के सपने की बातें की थी लेकिन उसने लोगों के सपनों को तोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा किया है।
मुख्यमंत्री ने बजट को लेकर चल रही बैठकों के बारे में कहा कि वे अलग-अलग वर्गों के लोगों से बात कर रहे हैं ताकि सबकी राय जान सके और जो भी अच्छे सुझाव मिले उसे बजट में शामिल कर सके वह स्टार्टअप करने वाले युवाओं से उद्यमियों से मिल रहे हैं
उन्होंने महिलाओं से बात की । महिला उद्यमी, महिला किसान। ड्रोन दीदी लखपति दीदी सबसे बात कर सुझाव लिए हैं। ताकी इस बजट में अच्छे सुझाव लेकर अच्छा बजट बना सकें। बजट में सुझावों के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है । जिस पर लोग अपने सुझाव दे सकते हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस द्वारा स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नया किए जाने को लेकर कहां की है कांग्रेस का अपना मामला है हो सकता है कांग्रेस का यह मानना हो कि हुड्डा साहब अब बुजुर्ग हो गएहैं। वैसे तो राहुल गांधी भी बुजुर्ग हो गए हैं लेकिन वह अपने आप को युवा कहते हैं।
सीएम ने कहा कि वह दिल्ली में जब चुनाव प्रचार कर रहे थे तो लोगों ने उनसे कहा कि आम आदमी आपदा है इससे हमारा पीछा छुड़वाओ
दिल्ली में भाजपा बड़ी जीत हासिल कर रही है। आप और कांग्रेस दोनों एक ही है। केजरीवाल कांग्रेस को गाली देता था। अब उसके साथ हो गया। चंडीगढ़ में दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे। दोनो भ्रष्टाचार की दल-दल में फंसे हुए हैं।
ये तो मौका ढूंढ़ते हैं। दिल्ली में पीने का पानी नहीं है। यमुना साफ नहीं हो पाई। 10 साल में भी यह ये काम नहीं कर पाया। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा।
मेरी उनकी महिलाओं से बात हुई उन्होंने कहा कि उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिल रहा। तब मैंने उनसे कहा कि ।2014 में हरियाणा में भी महिलाओं को सिर पर मटका रख पानी लाना पड़ता था। हमने हर रसोई तक पानी पहुंचाया।
हम दिल्ली में भी घर-घर तक पीने का साफ पानीपहुंचाएंगे। दिल्ली में पानी की कमी नहीं है लेकिन दिल्ली सरकार का मैनेजमेंट खराब था। पानी का वितरण सही नहीं था