Haryana News: Haryana govt hikes education allowance of college students by 25 per cent
Haryana News: प्रदेश सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में तैनात शिक्षकों को भी बाल शिक्षा भत्ता 25 फीसदी अधिक मिलेगा। इस बारे में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। महीने भर पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बाल शिक्षा भत्ता देने के निर्देश जारी किए थे।
नए आदेशों के तहत बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये और छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये देने का प्रावधान किया है।
प्रदेश सरकार के हायर एजुकेशन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर बाल शिक्षा भत्ते का लाभएक जनवरी 2024 से ही दिया जाएगा।
नियमानुसार महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्धि होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वतः 25 प्रतिशत बढ़ जाती है।