Haryana News: हरियाणा को राजस्थान से जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग गांव किशनपुरा के पास सड़क के बीच बना गहरा गड्ढा दे रहा है हादसो को निमंत्रण
Haryana News: ऐलनाबाद को राजस्थान के नोहर से जोड़ने वाली मुख्य पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली नोहर रोड गांव किशनपुरा के नजदीक सड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे के कारण हर रोज यहां से गुजरने वाली गाड़ियों सहित अन्य वाहनो को नुकसान हो रहा है वहीं हर रोज फ्रूट इत्यादि लोडिंग गाड़ियां यहां पर पलट रही है जिससे यात्रियों को अपने वाहनों का काफी नुकसान हो रहा है और गाड़ियां टूट रही है.

यहां के नजदीकी दुकानदारों सहित शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा के डायरेक्टर समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी कुलदीप मुंदलिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ श्रवण बेनीवाल से पिछले काफी दिनों से इस रोड पर बने गड्ढे को तत्काल प्रभाव से ठीक करवाने का निवेदन कर रहे हैं तथा यहां पर एक स्थाई स्पीड ब्रेकर बनाने की भी मांग की जा रही है.

लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग क़े एसडीओ श्रवण बेनीवाल की तरफ से आश्वासन पर आश्वासन ही मिलता जा रहा है लेकिन काम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे इस रोड पर से गुजरने वाले वाहन चालकों में पीडब्ल्यूडी विभाग के विरुद्ध गहरा रोष गहराया हुआ है.

कुलदीप मुंदलिया ने बातचीत के दौरान बताया कि इस गड्ढे से रोजाना हादसे हो रहे हैं लोक निर्माण विभाग इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में आक्रोश फैलता जा रहा है लोगों ने बताया कि यहां इस खड्डे पर ना तो कोई खतरे की झंडी बंधी है और ना खतरे का कोई बोर्ड लगाया गया हुआ है.
यहा पत्थर डाले हुए हैं जिससे यहां रोजाना ही दुर्घटनाएं होती रहती है लोगों के गाड़ियों के नुकसान के साथ-साथ जानमाल के नुकसान होने का भय भी हरदम बना रहता हैगड्ढे के कारण यहां पर किसी की जान माल का नुकसान हो गया तो उसकी भरपाई कौन करेगा तथा क्या प्रशासन किसी की जिंदगी लेने का इंतजार कर रहा है. समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस गढ्ढे को तुरंत प्रभाव से भरने के साथ चार गांव को जोड़ने वाला खतरनाक मोड़ होने के चलते इस पर,एक स्पीड ब्रेकर बनाने की भी गुजारिश की है.
मुंदलिया ने कहा कि अगर सोमवार तक एसडीओ श्रवण बेनीवाल अपनी कहीं बात के अनुकूल इस गड्ढे को भरने में नाकाम रहते हैं तो वह खुद शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के साथियों सहित अन्य युवा साथियों के साथ मिलकर इस समाजहित के कार्य व पीडब्ल्यूडी विभाग के सौतेले रवैया से दुखी होकर इस कार्य को निशुल्क करेंगे और यहां आमजन के सहयोग से स्पीड ब्रेकर भी बनाएंगे उसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी.
यहां लोगों ने मांग की है कि अगर कोई यहां जान माल का नुकसान होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की होगी इस मौके पर पवन कुमार,प्रमोद कुमार सोनू तेतरवाल,संदीप राजपूत,राज शर्मा,सुरेंद्र कुमार सहित सैकंडो की सख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे.l