Haryana News: हरियाणा में पटवारियों का ट्रेनिंग टाइम 6 महीने घटाया
Haryana News: CM सैनी बोले- जिस दिन उनकी जॉइनिंग, उसी दिन से सेवाकाल शुरू माना जाएगा
Haryana News: हरियाणा में पटवारियों की डेढ़ साल की जगह सिर्फ एक साल की ट्रेनिंग होगी। सरकार ने इसे 6 महीने के लिए घटा दिया है। मंगलवार काे पंचकूला में 2605 नवनियुक्त पटवारियों के स्टेट लेवल कार्यक्रम में CM नायब सैनी ने इसकी घोषणा की।
CM सैनी ने कहा कि अब पटवारियों की ट्रेनिंग का समय भी उनकी नौकरी में जुड़ेगा। जिस दिन से पटवारी की जॉइनिंग होगी, उसी दिन से उसका कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा। पहले ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनका सेवाकाल शुरू माना जाता था।
CM ने यह भी कहा कि नौकरी मिलना बच्चों की मेहनत का नतीजा है। उनको काबिलियत के दम पर नौकरियां मिल रही हैं। सीएम ने कहा कि मैंने युवाओं को नौकरी का जो वादा किया था, वह निभाया है।