Haryana News: ऐलनाबाद, 29 नवम्बर ( एम पी भार्गव ) हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेन्द्र बड़गुर्जर ने आज स्थानीय सिरसा रोड पर स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह एवं खंड के गांव मिठनपुरा में जन समस्याएं सुनी।
उनके साथ आयोग के सदस्य रवि तारावाली व मीना नरवाल भी मौजूद रहे। उनके यहां पहुंचने पर,नरेश दायमा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज , तेज पाल असवाल, मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नत्थू राम वर्मा, मिठनपुरा के सरपंच अजय सोलंकी, ओमप्रकाश खांडेकर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन सभी का यहां पहुंचने पर फूल मालाओं व बुके भेंटकर स्वागत किया।
यहां विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने उनको पगड़ी पहनाकर भी सम्मानित किया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजेंद्र बड़गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की नायबसिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए चिंतित है।
इसके लिए हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है जो पहले जिला और कस्बा स्तर पर खुला दरबार लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुनता रहा है लेकिन बहुत सारे लोग उनके पंचकूला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे।
इसलिए उनका आयोग अब ग्राम स्तर पर जाकर आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका उचित समाधान करने का प्रयास कर रहा है ताकि पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की ओर से अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित समाज के उत्थान के लिए हरियाणा सरकार और भारत सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश प्रदेश में बिचौलियों को खत्म करने का काम किया है।
उनका आयोग यह देखता है कि सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में यदि कोई बिचौलिया बनता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका आयोग सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक सही ढंग से पहुंचाने का भी काम करता है।