Big Breaking Update

Haryana Big Update: 10वीं-12वीं के पेपरों की तारीक में बदलाव.. जाने आज की ताजा अपडेट

Haryana Big Update: 4821 स्कूलों में सफाई के लिए 3 करोड़ 85 लाख रुपए का बजट जारी

 

Haryana Big Update: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश 4821 प्राथमिक स्कूलों में साफ-सफाई, जलभराव व पानी की निकासी प्रबंध करने के लिए 3 करोड़ 85 लाख 68 हजार रुपए का बजट जारी किया है।

बजट को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों को जारी किया जाएगा। इस राशि से विद्यालय मुखिया स्कूल में जरूरत के अनुसार कार्य करवा सकेंगे। प्रत्येक विद्यालय के लिए 8000 रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस प्रकार प्रदेश में 4821 प्राथमिक विद्यालय हैं।

इनमें सबसे अधिक बजट जिला जींद के 394, नूंह के 329 व महेंद्रगढ़ के 324 प्राथमिक स्कूलों को मिला है। इस बजट के माध्यम से स्कूल मुखिया एमएससी कमेटी के सांझा निर्णय अनुसार स्कूल प्रांगण की सफाई, चारदीवारी की सफाई, छत की सफाई, शौचालय व मैदान की सफाई, जल भराव जैसे कार्य करवा सकेंगी।

 

Haryana Big Update: हरियाणा बोर्डः10वीं-12वीं के पेपरों की तारीखें बदलीं

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है। 10वीं का 28 फरवरी को होने वाला हिंदी का पेपर अब 7 मार्च को होगा। 5 मार्च को होने वाला सोशल साइंस का पेपर 17 मार्च को होगा।

7 मार्च का गणित का पेपर 28 फरवरी को होगा। ड्राइंग समेत सभी एडिशनल सब्जेक्ट का पेपर 17 मार्च के बजाय 5 मार्च को होगा। वहीं, 12वीं का 15 मार्च को होने वाला पॉलिटिकल साइंस का पेपर 12 मार्च को होगा।

अब 15 मार्च को केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर होगा। सोशियोलॉजी का पेपर 20 मार्च के बजाय 18 मार्च को होगा। 20 मार्च को मैथेमेटिक्स का पेपर होगा।

Haryana Big Update: पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार सर्कल छोड़े, जनता होगी परेशान

भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ 370 पटवारियों की सूची वायरल होने के बाद अब प्रदेशभर के पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कल में काम करना बंद कर दिया है।

राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों को मूल सर्कल दिए जाते हैं, इनमें कई पटवारी ऐसे भी हैं व जिनके पास चार से पांच सर्कल भी हैं। पटवारियों ने अब मूल सर्कल में ही काम करना शुरू कर दिया है। शेष सर्कलों का कार्य बंद कर दिया है। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इधर पटवारियों ने प्रदेशभर में अपनी मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपे हैं। पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर कार्य भी किया। सूत्रों का कहना है कि पटवारियों की कल फिर से बैठक हो सकती है। इसमें पटवारी आगामी रणनीति बना सकते हैं।

एसो. ने सीएम और राजस्व मंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। दी रेवन्यू पटवार एवं कानूनगो एसो. के राज्य प्रधान जयवीर चहल का कहना है कि एसो. अपनी बात सरकार के समक्ष रखना चाहती है, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो। जो भी असंवैधानिक निर्णय पटवारियों को लेकर लिया गया है, उसे वापस लिया जाए।

इस निर्णय से पटवारी काफी आहत हैं। प्रदेशभर में डीसी को दिए गए ज्ञापनों में पटवारियों ने कहा है कि अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देना न्यायसंगत नहीं है। यह प्राकृतिक एवं संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। इस पत्र को निरस्त कराया जाए। यह एक प्रकार से मानसिक प्रताड़ना है। साथ ही जब तक इस समस्या का हल नहीं हो जाता, तब तक पटवारी और कानूनगो मूल हलके से बाहर कार्य नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब