Environmental Protection

Environmental Protection: पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अनूठी पहल

ऐलनाबाद 10 नवंबर( रमेश भार्गव )

Environmental Protection: जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डिंग मंडी में भूगोल प्रवक्ताओं हेतु चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन खंड के गांव ममेरा कलाँ में कार्यरत भूगोल प्रवक्ता सुभाष बरोड़ ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अनूठी पहल की।

बरोड़ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम उपस्थित प्रवक्ताओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने घर प्राकृतिक तरीके से तैयार किए गए खेजड़ी के 40 पौधे निशुल्क भेट किए। इस अवसर पर बरोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही और इसके बारे में बात भी हर कोई करता है लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर बहुत कम लोग कार्य करते है।

Environmental Protection
Environmental Protection

इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करके ही ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमें खेजड़ी जैसे पौधों की लुप्त हो रही प्रजातियों को भी बचाना होगा जोकि ऑक्सीजन देने के साथ साथ वातावरण को भी हरा भरा बनाए रखते है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता साथियों ने पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में कदम से कदम मिला कर जमीनी स्तर पर काम करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रवक्ता डॉ.जगसीर सिंह के द्वारा वर्ग पहेली के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके डाइट भूगोल विषय विशेषज्ञ दलीप गोदारा, मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार पिलानिया, अनूप कुमार, भूगोल प्रवक्ता डॉ.जगसीर सिंह, डॉ.राजेश कासनियां, इंद्रजीत मेहरा, राकेश ढूंढाडा, भजन लाल खन्ना, सुभाष चौटाला, डॉ.संदीप सिहाग, मुंशी राम कड़वासरा सहित सिरसा जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए भूगोल विषय के प्रवक्तागण एवं डाइट स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब