Ellnabaad News: 9 नवंबर (रमेश भार्गव )
Ellnabaad News: ऐलनाबाद के गांव पोहड़का में श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया गौशाला में गोमाता की पूजा की गई गायों के लिए सवामनी बना कर खिलाई गई, गौ माता के लिए दलिया, खल, गुड़ बड़े प्यार से खिलाया गया इस मौके पर श्री कृष्ण गौशाला के प्रधान श्री देवी राम फोगाट ने कहा कि गौ माता में 36 करोड़ देवी देवता वास करते हैं.
हमारे लिए सौभाग्य की बात है हम गोऊ की सेवा करते हैं व गांव वासियों का गौशाला में आने के लिए धन्यवाद किया और सभी गांव वासियों से अपील की कि गांव में गाय को आवारा नहीं छोड़े, गौशाला में लें आऐं अगर आवारा छोड़ते हैं तो गलियों में प्लास्टिक के कागज को खा जाती है.
उससे बीमार हो सकती व बड़ा नुक्सान हो सकता इसका पाप हमको लगता है समय-समय पर आकर गौशाला में आकर सेवा करनी चाहिए गोशाला सचिव अमरसिंह सहारण ने गाय की उन्होंने कहा कि गाय की सेवा सारी मूक सुष्टि की सेवा हैं गो सेवा सर्वोच्च सेवा है, गांव के युवा दीपक सिला ने बताया कि हमारे गांव का भाईचारा गौशाला में बना रहता गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा की सबसे बड़ी बात है कि गांव में गौशाला जब से बनी तब से लेकर हमारी गौशाला के प्रधान देवीराम फोगाट बनें यह हमारे लिए फक्र की बात है देवीराम फोगाट की कमेटी गांव की गौशाला के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है.
इस अवसर पर धर्मपाल फोगाट,भालाराम सिला, रामसिंह बराला, काशीराम सहारण, राजेन्द्र गढ़वाल,दशरथ सहारण, हरिसिंह सिहाग, सतीश गेदर,अमन बराड़, राजाराम स्वामी पंडित जी श्री कृष्ण गौशाला स्टॉप मौजूद रहा