ऐलनाबाद,20 दिसंबर (रमेश भार्गव )
Ellnabaad News: रेल संघर्ष समिति द्वारा स्टेशन मास्टर चेतन कुमार को आज एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि हनुमानगढ़ से ऐलनाबाद होते हुए नई दिल्ली के लिए एक इंटरसिटी ट्रेन या श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो की निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच में चलती है उसे सादुलपुर ऐलनाबाद के रास्ते हनुमानगढ़ तक विस्तार किया जाए व वर्तमान में ट्रेन संख्या 20483/20484 दादर से भगत की कोठी का संचालन किया जा रहा है यह ट्रेन 36 घंटे जोधपुर खड़ी रहती है,
इन्होंने डीआरएम से निवेदन किया है कि यह ट्रेन ऐलनाबाद होते हुवे हनुमानगढ़ तक विस्तार किया जाता है तो ऐलनाबाद उप मंडल क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी और रेलवे को भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा ।
जो कि ऐलनाबाद उपमंडल वासियो की बहुत ही पुरानी मांग है ऐलनाबाद रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने कई बार रेल मंत्रालय को अवगत कराया है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है इसके अलावा जो हमारी ऐलनाबाद से सिरसा नए रेल ट्रैक बिछाने की बात है उसके बारे में भी हमने मांग की है.
ऐलनाबाद को सिरसा से जोड़ा जाए इससे जो सूरतगढ़ थर्मल प्लांट हैउससे दिल्ली से कोयला आता है उसके लिएयह बहुत ही सुगम रास्ता है तो हम उम्मीद करते हैं कि रेल मंत्रालय हमारी इस पुरानी मांग को जरूर मंजूर करेंगे ताकि ऐलनाबाद उपमंडल क्षेत्र वासियों तथा साथ लगते सैकड़ो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा हो सके, इसको यात्रियों के साथ-साथ रेलवे विभाग को भी खूब फायदा होगा.
इस मौके पर रेल संघर्ष समिति के संरक्षक मोहन सिंह रखरा,प्रधान नरेंद्र गिदड़ा, नगर पार्षद पवन जाजू,एमपी तंवर,संदीप तलवाडिया, पार्षद संदीप घोडेला,महेश धानुका,नवीन शर्मा व यशपाल मदान व शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे.