Ellnabaad News: पूर्व मंत्री स्व. चौ. भागीराम के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 90 लोगो ने किया स्वेच्छिक रक्तदान

Ellnabaad News: पूर्व मंत्री स्व. चौ. भागीराम के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 90 लोगो ने किया स्वेच्छिक रक्तदान

Ellnabaad News: वास्तव में रक्तदान ही महादान : डॉ अजय चौटाला

Ellnabaad News: ऐलनाबाद,(रमेश भार्गव ) 15 दिसंबर। प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे स्व. चौ. भागीराम के जन्मदिवस पर रविवार को स्व. चौ. भागीराम वैल्फेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर के हरचंद का बास में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक उनके कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

स्थानीय उपमंडल नागरिक अस्पताल के डॉक्टर अतुल गिजवानी के नेतृत्व में रेडक्रॉस सिरसा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में पूर्व मंत्री स्व. चौ. भागी राम के परिवारजनों व उनके सैंकड़ों समर्थको ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं रक्तदान करके उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

इस शिविर का शुभारंभ जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया। उन्होंने स्व. चौ. भागीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया।

Ellnabaad News: पूर्व मंत्री स्व. चौ. भागीराम के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 90 लोगो ने किया स्वेच्छिक रक्तदान
Ellnabaad News: पूर्व मंत्री स्व. चौ. भागीराम के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 90 लोगो ने किया स्वेच्छिक रक्तदान

यहां पहुंचने पर स्व. चौ. भागीराम के सुपुत्र एडवोकेट सुरेंद्र भागीराम ने उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ अजय सिंह चौटाला ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया वहीं ब्लडमैन अमर सिंह नायक श्योदानपुरा सहित अन्य सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मनित किया।

इस शिविर में 90 लोगो ने किया स्वेच्छिक रक्तदान किया। डॉ अजय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में रक्तदान महादान है। इससे हम जहां किसी जरुरतमन्द व्यक्ति के जीवन को बचाने का काम करते है, वहीं समाज को एक नई दिशा एवं सोच भी प्रदान करते है। इसलिए हमें इस प्रकार के कार्यों में खुलकर मदद करनी चाहिए।

स्व. चौ. भागीराम ने अपने जीवनकाल में चौ. देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए जन सेवा करने का निर्णय लिया था और अपनी अंतिम सांस तक लोगों की सेवा में जुटे रहे। उनके परिवार द्वारा सामाजिक कार्यों में सहयोग करने का जो संकल्प लिया है, जननायक जनता पार्टी का पूरा परिवार स्व. चौ. भागीराम के परिवार के साथ है।

वे उनके परिवार को भरोसा दिलाते है कि जब भी और जहां भी उनकी जरूरत होगी वे स्वयं उनसे भी आगे खड़े मिलेंगे। उन्होंने वहां उपस्थित सभी गणमान्य जनों का आभार भी व्यक्त किया।

इससे पूर्व स्व. चौ. भागीराम के पुत्र एडवोकेट सुरेंद्र भागीराम ने इस फाउंडेशन की ओर से स्व. चौ. भागीराम की स्मृति में सदैव सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देकर उनके दिखाए गए मार्ग पर चला जाएगा।

आपको बता दे कि पूर्व मंत्री स्व. चौ. भागी राम को लंबे समय तक ऐलनाबाद क्षेत्र का नेतृत्व करने का मौका मिला था। उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य भी करवाये थे।

इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. हरि सिंह बारी, अशोक वर्मा, जिला अध्यक्ष रणदीप मतदादू, युवा जिला अध्यक्ष अनिल कासनिया, रानिया नगरपालिका के अध्यक्ष मनोज सचदेवा, पूर्व सरपंच गोपाल दास, रणजीत सिंह थेंच, राजेंद्र सिंह सिद्धू, डॉ मदन जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशीराम पंवार, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा.

किसान नेता प्रकाश सिहाग, जय सिंह गोरा, पार्षद गोरु कंबोज, पवन जाजू, संदीप कुमार घोड़ेला, कुलदीप सिंह करीवाला, जरनैल सिंह चंदी, छबील दास मेहता, कृष्ण भाम्भू, चाननराम नंबरदार, केसरा राम नंबरदार, सुरेंद्र बेनीवाल, महावीर सिंह, राजवीर रोड, रूपराम नंबरदार, चतुर्भुज चाचान, जयपाल नैन, राम गोपाल, डॉ. साधुराम सहित अन्य कई गणमान्य जन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब