Ellnabaad News: शहर के ठोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा नियम सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा आठ से 12वीं तक सभी बच्चों ने भाग लिया.
Ellnabaad News: सेमिनार के आयोजक , सिरसा से आए सड़क सुरक्षा अधिकारी सौरभ कुमार रहे. हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, एचजी मनदीप सिंह और ऐलनाबाद थाने से प्रभु दयाल ने सेमिनार मे मुख्य भूमिका निभाई. सेमिनार में सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न ज्ञानवर्धक बिन्दुओं से बच्चों , अध्यापकों और ड्राइवर को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 सीसी से ज्यादा इंजन की ई-बाइक चलाना अमान्य है. यदी 18 साल से कम उम्र का बच्चा बिना लाइसेंस के वाहन चलाता पाया जाता है तो उसके पिता को 6 महीने के कैद का प्रावधान है.
सौरव कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा पर आम जनता द्वारा भरा जाने वाला टैक्स न सिर्फ सड़क के राखरखाव के लिए है बल्की किसी भी यात्री को नेशनल हाईवे पर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह 1033 पर डायल कर टोल प्लाजा से सहायता प्राप्त कर सकता है.
सौरभ कुमार ने 112 नंबर पर डायल कर किसी भी सड़क दुर्घटना की जानकारी देने के बारे में बच्चों को भी अवगत कराया।
सौरभ कुमार ने गत 12 नवंबर को होने वाली सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में बच्चों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया व सभी विजेताओं को विभिन्न इनाम जैसे कि मारुति कार, 400000 रुपये नकद पुरस्कार आदि के बारे में बच्चों को बताया.
इस अवसर पर स्कूल निदेशक वेद प्रिय गुप्ता, को. निदेशक वेद मित्र गुप्ता ,सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों , प्रिंसिपल सुजाता पारीक और सभी स्टाफ ने सौरभ कुमार और उनकी टीम को बुके देकर आभार व्यक्त किया।