Ellnabaad News: मेडिकल नशा बेचने वालो के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई : थाना प्रभारी
ऐलनाबाद, 18 मार्च( रमेश भार्गव )
Ellnabaad News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने आज थाना परिसर में मेडिकल एसोसिएशन व मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली ।

थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग करें तथा किसी भी सूरत में नशीली दवाईयां न बेचें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार नशीली दवाईयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशीली दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है, वहीं अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और जो भी मेडिकल संचालक नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित स्टोर संचालकों से कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद थाने की पुलिस टीमें गांवों में भ्रमण कर मेडिकल स्टोर संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगा रही है, यदि किसी मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी में आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने गांव तथा शहर में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें कि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं। यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर बैठक में जिला मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान श्री मदनलाल बजाज,सैक्टरी संदीप सिढाणा, ऐलनाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान अरविंद कुमार सहित अन्य मेडिकल स्टोर संचालक मुख्य रूप से मौजूद रहे ।