Ellnabaad News: बालिका दिवस के उपलक्ष में इस स्कूल में भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद बच्चों को जर्सीया वितरित की गई 

Ellnabaad News: बालिका दिवस के उपलक्ष में इस स्कूल में भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद बच्चों को जर्सीया वितरित की गई 

Ellnabad News: On the occasion of Girl’s Day, jerseys were distributed to needy children by the Bharat Vikas Parishad in this school

 

Ellnabaad News: बालिका दिवस के उपलक्ष में राजकीय स्कूल नीमला में भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद बच्चों को जर्सीया वितरित की गई

 

भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद ऐलनाबाद की तरफ से आज 22 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष में एक शाखा एक गांव के अंतर्गत गोद लिए गए गांव नीमला के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में बच्चो को जर्सियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 210 बच्चों को जर्सियों का वितरण किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वजलन के साथ की गई गई।

Ellnabaad News: बालिका दिवस के उपलक्ष में इस स्कूल में भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद बच्चों को जर्सीया वितरित की गई 
Ellnabaad News

आज के इस कार्यक्रम मे श्री सुरजीत भाटी सरपंच ग्राम पंचायत नीमला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने संबोधन में भारत विकास परिषद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और हर संभव सहयोग करने हेतु वायदा किया और कहा कि आज के समय भारत विकास परिषद के ऐसे सेवा प्रकल्पों की समाज में सख्त जरूरत है I

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक प्रदीप गाबा द्वारा की गई l

उन्होंने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद के द्वारा पूरे देश में किये जा रहे विभिन्न प्रकार के सेवा व संस्कार के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया l कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमला के प्राचार्य महेंद्र सिंह तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बलवीर सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सभी सदस्यों का सहयोग रहा I

इस अवसर पर परिषद के रनिया शाखा सचिव अमित सिंगला शाखा अध्यक्ष ईश कुमार मेहता, सचिव राकेश ढुँढाड़ा, कोषाध्यक्ष भभूति प्रसाद गर्ग, संयोजक राधा कृष्णा पटीर, परिषद सदस्य वेदपाल एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमला से भूप कुमार, गुरमीत सिंह, विनोद कुमार रमेश कंबोज, सरवन कुमार, अनिल कुमार, हैप्पी सिंह ,

श्रीमती राजपति, अनीता रानी, ममता ,केवलजीत एवं राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला नीमला से दर्शन लाल ,बेगराज व श्रीमती सुनीता तथा एसएमसी सदस्य कुलदीप को व रूप राम सुथार भी उपस्थित रहे 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब