Delhi Budget: Delhi gets Rs 1 lakh crore budget, these big announcements made
Delhi Budget: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें यमुना की सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा विकास सहित 10 क्षेत्रों पर जोर देते हुए राष्ट्रीय राजधानी को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने का खाका पेश किया गया।
मुख्यमंत्री ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। यह पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। बजट में छात्रों को लैपटॉप और अटल कैंटीन से गरीबों को 5 रुपये में खाना देने का भी प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए हमने 10 सेक्टरों की पहचान की है. इसमें बेसिक सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए बजट में 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
27 साल बाद दिल्ली में लौटी बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली सरकार का पहला बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बजट को पेश किया और कहा कि पहली बार दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि 2023 में दिल्ली का बजट 78 हजार 800 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में घटकर सिर्फ 76 हजार करोड़ रुपये ही रह गया था और इस वजह से वो दिल्ली के लिए सबसे खराब स्थिति थी.
हालांकि, इस साल पहली बार दिल्ली को 1 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला है और इसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है.
1 लाख करोड़ से चमकेगी दिल्ली !
9 हजार करोड़ – घर-घर पानी
3.84 हजार करोड़ – बिजली सेक्टर
12.95 हजार करोड़ – परिवहन व्यवस्था
12.89 हजार करोड़ – स्वास्थ्य व्यवस्था
500 करोड़ – यमुना की सफाई
350 करोड़ – विधायक निधि
■ दिल्ली वालों को क्या मिला?
₹10 लाख का मेडिकल बीमा
दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 प्रति माह
झुग्गी बस्तियों के विकास को 696 करोड़
100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी
डिसेंट्रलाइज सीवेज प्लांट के लिए 500 करोड़
50 हजार अतरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे
पहली बार होगी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट
व्यापारियों के लिए ट्रेडर वेल्फेयर बोर्ड