Delhi Big Update: Executive District President congratulates countrymen on BJP’s landslide victory in Delhi
ऐलनाबाद 8 फरवरी (रमेश भार्गव)
Delhi Big Update: भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश जग्गा ने भाजपा को मिली जीत पर देश को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत इस बात को साबित करती है कि देश की जनता यह भली भांति समझ चुकी है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही हर प्रदेश को बुलंदियों की ओर ले जा सकती है.
दिल्ली में जीत भाजपा की कार्यशाली, सिद्धांत और विकासपरक सोच की जीत है। लोगों ने भाजपा को केवल वोट ही नहीं दिए बल्कि भरोसा जताया है और भाजपा दिल्ली के भरोसे पर खरा उतरने का काम करेगी।
आप सुप्रीमो तथा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप पार्टी के मंत्रियों और बड़े नेताओं का हार जाना इस बात का परिचायक है कि दिल्ली की जनता उनके दोगले चाल, चरित्र, चेहरे को और विध्वंसकारी नीतियों को पहचान चुकी थी और आज दिल्ली की जनता ने उन्हें हराकर उनके चेहरों से नकाब उतार दिया है। भाजपा की जीत संगठन के कार्यकर्ताओं के समर्पण, मेहनत और लग्न की जीत भी है।
सिरसा नगर परिषद चुनावों को लेकर श्री जग्गा ने दावा किया कि पहले दिल जिता फिर दिल्ली, अब जितेंगे सिरसा, हर वार्ड, हर गली।