CRDAV

CRDAV कन्या महाविद्यालय व CRDAV कन्या शिक्षण महाविद्यालय (बी .एड.) में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- स्पर्धा 2025 हुई संपन्न

CRDAV “आरजू बनी सपर्धा-2025 की बेस्ट एथलीट”

ऐलनाबाद, 8 फरवरी (रमेश भार्गव )

CRDAV कन्या महाविद्यालय व सी.आर.डी.ए.वी.कन्या शिक्षण महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता” स्पर्धा 2025″का सफलतापूर्वक समापन हुआ । इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में आरोही मॉडल स्कूल के प्राचार्य जगजीत सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धोलपालिया के अध्यापक अतुल कुमार, आरोही मॉडल स्कूल के अध्यापक हरीश वाटस मुख्य अतिथि रहे।

CRDAV
CRDAV

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता, शासी निकाय के अध्यक्ष जगदीश मेहता, कार्यकारी निदेशक डॉ करुण मेहता, सीआरडीएवी स्कूल के प्राचार्य कमल मेहता व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भूषण मोंगा, कार्यकारी प्राचार्य अनंत कथुरिया उपस्थित रहे।

CRDAV

प्रबंधन समिति तथा दीपशिखा मेहता द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यकारी निदेशक करुण मेहता ने बताया की खेल से आपसी समन्वय और भाईचारा बढ़ता है अच्छे शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य से ही विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों को छूता है इसीलिए अन्य गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाया जाना चाहिए महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका मुनिषा , प्राध्यापक कृपाल सिंह, संजय कुमार, अर्जुन सिंह, जगदीश कुमार, दिलप्रीत , जितेंद्र मेहता व करण सिंह का सहयोग रहा। स्पर्धा 2025 मे महाविद्यालय की आरजू ने बेस्ट एथलीट का खिताब हासिल किया।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की रेनू,द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की आरजू, तृतीय स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की प्रियंका; शॉट पुट में प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की रेनू,द्वितीय स्थान पर बीए की अनीता, तृतीय स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की प्रियंका ; मटका रेस में प्रथम स्थान पर नैंसी द्वितीय स्थान पर अनुबाला ,तृतीय स्थान पर पूनम; कबड्डी के विजेता प्रियंका, अर्शदीप ,रेनू, मनजीत कौर ,नैंसी, गगनदीप ,महक; खो खो में विजेता प्रियंका महक, गगनदीप, अर्शदीप, रेनू ,चेतना, अनीता ,महक, आरजू ,सुमन, दीपिका; सैक रेस मैं प्रथम स्थान पर आरजू, द्वितीयस्थान पर शांति, तृतीय स्थान पर अर्शदीप; रिले रेस में प्रथम स्थान पर आरजू ,और टीम द्वितीय स्थान पर अर्शदीप और टीम, तृतीय स्थान पर रेनू और टीम; लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान परआरजू, द्वितीय स्थान पर रेनू, तृतीय स्थान पर रेनू; 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर आरजू, द्वितीय स्थान पर शांति व तृतीय स्थान पर रेनू ; लेमन रेस में प्रथम स्थान आरजू, द्वितीय स्थान पर रमन,तृतीय स्थान पर सुमन; हाई जंप में प्रथम स्थान पर आरजू, द्वितीय स्थान पर रेनू,तृतीय स्थान पर प्रियंका; थ्री लैग रेस में प्रथम स्थान पर आरजू व शांति,द्वितीय स्थान पर तमन्ना व रेनू, तृतीय स्थान पर महक व अनुबाला; फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान पर रेनू, द्वितीय स्थान पर अर्शदीप,तृतीय स्थान पर शांति; 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर आरजू, द्वितीय स्थान पर रेनू, तृतीय स्थान पर शांति; 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान पर आरजू और टीम, द्वितीय स्थान पर अर्शदीप और टीम, तृतीय स्थान पर रेनू और टीम; बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर आरजू ,द्वितीय स्थान पर प्रियंका, तृतीय स्थान पर प्रीति; टग ऑफ वार में अर्शदीप ओर टीम टीम विजेता रही; 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर आरजू, द्वितीय स्थान पर रेनू,तृतीय स्थान पर रेनू रही।

CRDAV

सीआरडीएवी कन्या शैक्षणिक महाविद्यालय के परिणाम इस प्रकार रहे-लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान पर सर्वजीत ,द्वितीय स्थान पर पूनम, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी; रिले रेस में प्रथम स्थान पर निशा और टीम, द्वितीय स्थान पर सरबजीत और टीम; 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर सरबजीत ,द्वितीय स्थान पर निशा, तृतीय स्थान पर पूनम; लेमन रेस में प्रथम स्थान पर पूनम ,द्वितीय स्थान पर सुमन, तृतीय स्थान पर पूनम; थ्री लैग रेस में प्रथम स्थान पर सरबजीत और टीम, द्वितीय स्थान पर आस्था और टीम, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी और टीम; फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान पर पूनम, द्वितीय स्थान पर पूनम, तृतीय स्थान पर सरबजीत; 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर निशा द्वितीय स्थान पर सरबजीत तृतीय स्थान पर आस्था रही। यह कार्यक्रम प्राध्यापिका इंदु कामरा, कवलजीत कौर,शैरिन, बसंत कौर, प्रभजोत कौर ,कोमल सोनी, दीपिका, सीमा,चारु मेहता, महक मेहता, पूजा रानी, शैफी सरदाना ,जैस्मीन कौर, आराधना, शालू , रितु, देवजोत, रेनु बाला, हरमन कौर की अध्यक्षता में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब