CRDAV Girls College

CRDAV Girls College में विज्ञान विषय परिषद व कला संकाय मे हिंदी व इतिहास विषय परिषद का किया गठन

A Science Council has been constituted in CRDAV Girls College and a Council for Hindi and History in the Faculty of Arts.

 

CRDAV Girls College ऐलनाबाद में विज्ञान विषय परिषद एवं कला संकाय में हिंदी व इतिहास विषय परिषद का गठन किया गया।

विज्ञान विषय परिषद का गठन प्राध्यापिका इंदु कामरा, प्राध्यापिका कोमल सोनी प्राध्यापिका शैफी , प्राध्यापिका महक , प्राध्यापिका जैस्मिन प्राध्यापिका देवजोत एवं इतिहास विषय परिषद का गठन प्राध्यापिका पूजा व हिंदी विषय परिषद का गठन प्राध्यापक जगदीश के नेतृत्व में किया गया। विषय परिषद का चयन भाषण प्रतियोगिता के आधार पर किया गया प्रतियोगिता में जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन विद्यार्थियों को विषय परिषद में चयन किया गया ।

विज्ञान संकाय में अध्यक्ष के पद पर मनमीत, उपाध्यक्ष के पद पर टीना, सचिव के पद श्रेया, सहसचिव के पद पर मुस्कान को चुना गया। कला संकाय में इतिहास विषय परिषद अध्यक्ष के पद बीए तृतीय वर्ष की रमनदीप कौर, निशा रानी उपाध्यक्ष के पद बीए द्वितीय वर्ष की अनुबाला व ग्रीमा व सचिव के पद पर बीए प्रथम वर्ष की पूनम व रजनी को चुना गया।

हिंदी विषय परिषद के अध्यक्ष के पद पर बीए तृतीय वर्ष की जोवनप्रीत व गायत्री, उपाध्यक्ष के पद पर बीए द्वितीय वर्ष की परनीत कौर व हरमनदीप, सचिव के पद पर बीए प्रथम वर्ष की रमन व अनीता को चुना गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूषण मोंगा प्राध्यापिका दीपशिखा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूषण मोगां ने कहा कि विषय परिषद के गठन करने से छात्राओं को अपने ज्ञान और कौशल को विकसित करने में व छात्राओं को एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने और सीखने का अवसर मिलेगा

इससे छात्राओं को नेतृत्व कौशल विकसित करने मे भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब