CRDAV College sensitises girl students as part of road safety campaign
CRDAV College व सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओ को जागरुक किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों व महत्व के बारे में जानकारी देना था। इस अभियान के मुख्य प्रवक्ता सिरसा के S.H.O शमशेर सिंह, R.S.O सौरव कुमार, ऐलनाबाद के सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सिरसा के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर सुभाष कुमार. ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार रहे।

इस अवसर पर सी.आर.डी.ए.वी. कॉलेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता, गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष जगदीश चंद मेहता, कार्यकारी निदेशक डॉ करुण मेहता, व कमल मेहता, प्राचार्य डॉक्टर भूषण मोंगा व कार्यकारी प्राचार्य अनंत कथूरिया उपस्थित रहे। मुख्य प्रवक्ताओं ने बातचीत के दौरान छात्राओं को महत्वपूर्ण यातायात नियमों और सुरक्षा दिशा निर्देशों के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया।

इन्होंने छात्राओं को हेलमेट पहनने के महत्व, सीट बेल्ट का प्रयोग, यातायात के संकेत , अधिक गति से जुड़े जोखिमों , ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने के खतरे और सड़क पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व के बारे में अवगत करवाया। प्रभावी मंच संचालन प्राध्यापिका श्रीमती दीपशिखा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सी.आर.डी.ए.वी. कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर करुण मेहता ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।