Chhath Puja 2024: Chhath festival starts with bathing and eating, shops decorated for materials
ऐलनाबाद , 5 नवम्बर(रमेश भार्गव )
Chhath Puja 2024: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाए-खाए के साथ शुरू हो गया है। इस महापर्व को लेकर ऐलनाबाद के बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। इस महापर्व को लेकर लोगों ने खरीदारी करनी शुरू कर दी है।
छठ महापर्व को शुद्धता के लिए जाना जाता है। वैसे तो इस महापर्व में अधिकतर घरेलू सामान का ही उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं, जिसकी बाजार में खरीदारी होती है। इसमें फल से लेकर सूप और दउरा तक शामिल हैं। हालांकि, शहरी इलाकों में बाकी उपयोगी चीजों की भी खरीदारी होती है।
ऐलनाबाद मैं एफसीआई गोदाम के पास नहर किनारे व नहर की साफ सफाई कर दी गई है। ऐलनाबाद शहर के बाजार में जगह-जगह विभिन्न दुकानों पर छठ पूजा के लिए सूप, दउरा, मिट्टी का चूल्हा लकड़ी, नारियल आदि की बिक्री शुरू हो चुकी है। छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय किया जाता है।
इस दिन स्रान और भोजन करने का विधान है। इस बार पांच नवम्बर यानी आज नहाय खाय किया गया है। छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं नए मिट्टी के चूल्हे पर खीर बनाती हैं। इसके बाद उसे भोग लगाया जाता है.
यहां छठ पूजन समारोह आगामी 7 नवंबर को हनुमानगढ़ रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास नहर पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 7 नवंबर को छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस पावन पर्व पर पहुंचकर त्योहार का आनंद उठाएं।
Chhath Puja 2024: इस अवसर पर नहर किनारे छठ माता का भव्य जागरण भी आयोजित किया जाएगा जिसकी बड़े जोर शोर से तैयारी चल रही है। इस दिन पूजा के बाद व्रत की शुरुआत होती है। बार खर।
निर्जला व्रत रखा जाता है और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस बार सात नवम्बर यानी गुरुवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसके अगले दिन आठ नवम्बर यानी शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद शुभ मुहूर्त में व्रत तोड़कर पारण किया जायेगा.