Breaking News: धुंध में वाहनों के हो रहे एक्सीडेंट पर तलवाड़ा शाखा ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए
Breaking News: सोमवार शाम को शाखा तलवाड़ा खुर्द द्वारा धुंध के मौसम के चलते गांव के बस स्टैंड, मुख्य सड़क पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे लोगों को धुंध से एक्सीडेंट से बचाया जा सके इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऐलनाबाद थाना प्रभारी जगदीश चंद्रपहुंचे थे ।
शाखा अध्यक्ष हरबंस लाल सरदाना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा यह जानकारी दी कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का प्रकल्प पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है तथा सभी शाखा परिवार के सदस्यों के सहयोग से इस वर्ष भी यह प्रकल्प पूरा करते हुए आज वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर शाखा के संपर्क उपाध्यक्ष छबीलदास मेहता, सेवा उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण छाबड़ा, पर्यावरण उपाध्यक्ष बलदेव भूषण नंबरदार, शाखा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष गुरदेव सिंह बराड़, शाखा सचिव जुगल किशोर जग्गा सहित शाखा परिवार के अनेक सदस्य गण मौजूद रहे।