Breaking News: District Level Youth Parliament Session Programme held at Government Senior Secondary School, Nagoki
Breaking News: खंड बड़ागुडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागोकी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के आदेश की अनुपालना में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डिंग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा संसद सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह एवं पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र थोरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार कंबोज ने की। युवा संसद की स्क्रिप्ट राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता, सरोज बाला एवं इतिहास प्रवक्ता, राजेंद्र प्रसाद गोदारा के द्वारा लिखी गई।
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र थोरी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करना वास्तव में ही हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल है। इससे विद्यार्थियों को संसद की समस्त कार्यवाही जैसे कि सरकार में अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रियों, सांसदों एवम् विदेशी मेहमानों की क्या भूमिका होती है?
इसके अतिरिक्त बिल कैसे पेश किए जाते है और इन्हें कैसे पारित किया जाता है, इत्यादि संसद की समस्त कार्यवाही को विद्यार्थियों को बारीकी से समझने का अवसर प्राप्त होता है। इसके साथ साथ विद्यार्थियों का मानसिक, बौद्धिक, राजनीतिक एवं सामाजिक विकास भी होता है।
इस कार्यक्रम में लगभग पचास विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए संसद के समस्त सदस्यों की भूमिका बड़े ही प्रभावशाली ढंग से निभाई। युवा संसद सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्वास्थ्य, कृषि, यातायात, महिला सुरक्षा, नशा, विदेश नीति, रोजगार एवं एमएसपी इत्यादि विषयो पर पक्ष और विपक्ष द्वारा आपस में सवाल पूछे गए।
कार्यक्रम में भारत रत्न रतन टाटा, पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह एवं पूर्व सीएम श्री.ओ पी चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी प्राथमिक विद्यालय अध्यापक कश्मीर कंबोज द्वारा की गई।
पर्यवेक्षक की भूमिका संयुक्त रूप से राजनीति विज्ञान प्रवक्ता जगदीश चंद्र एवं हेमराज ने निभाई। पर्यवेक्षकों ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों और विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजन हेतु की गई व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस मौके पर अध्यापक शीशपाल स्वामी, स.रणवीर सिंह, स.मनप्रीत गिल, स.जसवीर सिद्धू, राजमल, पीटीआई सतवीर कौर, प्रवक्ता सरोज बाला, डॉ.विनोद कुमार, चरण सिंह, एच टी श्यामा देवी, अध्यापक गगनदीप, चंदू राम, कीमती कृष्ण, गुरप्रीत कौर, राजेश फौजी, नरसी, जितेंद्र, पूर्व एसएमसी प्रधान स.बलविंद्र सिंह एवम् समाजसेवी तेजा राम सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।