Big Breaking News: हनुमानगढ़ डीएसटी टीम की टिब्बी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
Big Breaking News: हनुमानगढ़। पुलिस ने नशा व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम।

डीएसटी टीम व टिब्बी पुलिस ने संयुक्त रूप टिब्बी क्षेत्र के गुड़िया गांव में कार्रवाई करते हुए दो करोड़ की अनुमानित कीमत के 252 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की।
वहीं तस्करी में प्रयुक्त लिवा कार नम्बर RJ31 CC 6793 को भी जब्त किया गया है।
मौके से 22 बर्षीय मुख्य तस्कर सिकंदर खांन पुत्र भूप खांन उर्फ अभूप शाह मुसलमान गिरफ्तार।
चिट्टे की तस्करी में शामिल चिड़िया उर्फ अहमद नवाज हुआ फरार,तलाश जारी।
आरोपी लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की कर रहे थे सप्लाई।
प्रारंभिक जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी नशे के आदी युवकों को नशा करने के लिए खुद के मकान में ही उपलब्ध करवाते थे जगह।
टिब्बी थाने में चल रही है कार्रवाई।
डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम।