Big Breaking News: Thana city police arrested the real supplier in the NDPS Act case
Big Breaking News: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की शहर थाना पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में असल सप्लायर को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना औढां ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान आकाश पुत्र लालजी निवासी वार्ड न. 4 मंडी डबवाली के रूप मे हुई और बताया कि दिनांक 08.01.2025 को एएनसी स्टाफ ने डबवाली से दो युवकों को 6.39 ग्राम हेरोइन चिट्टा व मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों मोहन लाल निवासी किलियांवाली (पंजाब) व आकाशदीप पुत्र जगतार सिंह निवासी साधु वाला ( पंजाब को गिरफ्तार करके बंद जेल करवाया था ।
आरोपी आकाश पुत्र लालजी के द्वारा ही इन दोनो आरोपियों मोहन लाल व आकाशदीप को चिट्टा उपलब्ध करवाया था । आरोपी को काबू कर अदालत के आदेशानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।