Big Breaking News: Attack on police who went to arrest the accused, case on 18 …
Big Breaking News: शहर के विजय नगर में वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर वीरवार देर रात परिजनों व आसपास के लोगों ने हमला कर दिया। इसमें उपनिरीक्षक सुशील कुमार, पीएसआई विकास, प्रधान सिपाही देवेंद्र, प्रधान सिपाही अश्वनी घायल हो गए।
सूचना पाकर पुलिस की दूसरी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को दाखिल कराया। आरोप है कि हमलावरों ने न केवल पुलिस की गाड़ी तोड़ दी, बल्कि लूटपाट भी की। शिवाजी कॉलोनी थाने में आरोपी प्रदीप के माता-पिता समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, हवलदार देवेंद्र कुमार की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी सचिन उर्फ बालंदिया को अदालत में पेश किया गया।
वहां से दो दिन के रिमांड पर आरोपी को लेकर पूछताछ की जा रही थी। उसकी निशानदेही पर किला रोड निवासी आरोपी अनमोल उर्फ जुल्मी, शीतलनगर निवासी प्रीतम और हर्ष उर्फ जतिन को गिरफ्तार किया गया था। अब विजय नगर निवासी प्रदीप को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर वीरवार रात को दो सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी गए थे।
पुलिसकर्मी अपनी कार को लेकर गए थे और उसमें प्रीतम भी साथ था। प्रदीप अपने घर पर मिला और उसे गिरफ्तार करके जब कार की ओर ले जाने लगे तो उसने शोर मचा दिया। इस पर माता-पिता व पड़ोसियों को एकत्र कर लिया। एकत्रित लोगों ने प्रतीम व व प्रदीप को छुड़ा लिया। आरोप यह भी है कि कार के शीशे तोड़ दिए।
पुलिस के साथ मारपीट की। सोने की चेन, चांदी का कड़ा व अन्य सामान ले गए। आरोपियों में प्रदीप, क्रांति, जयसिंह, पराग, अनुराग, सविता, बनिता, ललिता आदि को नामजद किया गया हैं। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।