Big breaking news

Big breaking news: लूटपाट और मारपीट की घटना में चार आरोपियों की गिरफ्तारी  

Big breaking news: थाना ऐलनाबाद पुलिस ने दिनांक 31 मार्च 2025 की रात उधम सिंह चौक से तलवाड़ा रोड

Big breaking news: ऐलनाबाद के बीच हुई लूटपाट और मारपीट की घटना के संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला शिकायतकर्ता अजीत कुमार पुत्र श्री सेवा सिंह, निवासी ढाणी मिरदाद, तहसील बरवाला, जिला हिसार की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, वह अपनी गाड़ी (आयशर, नंबर HR-39-B-8276, रंग ब्राउन) में माल लादकर हनुमानगढ़ जा रहे थे, तभी एक सफेद रंग की अज्ञात गाड़ी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

Big breaking news
लूटपाट और मारपीट की घटना में चार आरोपियों की गिरफ्तारी

 

गाड़ी से उतरे चार आरोपियों ने अजीत कुमार के साथ मारपीट की और उनके पास से 29,000-30,000 रुपये नकद व एक सैमसंग मोबाइल फोन (सिम नंबर 70156-28929) लूट लिया। घटना में स्टील पाइप और पिस्तौल का प्रयोग किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि फरार होते समय एक आरोपी ने दूसरे को “परी” और एक को “बलवीर” नाम से पुकारा था।

पुलिस ने दिनांक 03 अप्रैल 2025 को प्राप्त लिखित शिकायत और मेडिको-लीगल रिपोर्ट (MLR नंबर VS/HNS/686/2025, दिनांक 31.03.2025) के आधार पर मुकदमा नंबर 111 दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

बलवीर उर्फ नीलु उर्फ अनिल पुत्र छिन्द्रपाल, निवासी वुढीमेडी

गुरसेवक उर्फ बच्ची पुत्र अवतार सिंह, निवासी संतनगर

हरतेज सिंह गांधी पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी वुढीमेडी

सिमरन कौर उर्फ परी पत्नी बलवीर सिंह उर्फ नीलु उर्फ अनिल, निवासी वुढीमेडी

आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6), 3(5) BNS और 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लूटे गए रुपये और मोबाइल फोन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। PSI सुरेंद्र ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए क्राइम सीन टीम को मौके पर भेजा गया था और विशेष रिपोर्ट मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित की गई है।

शिकायतकर्ता ने पुष्टि की कि वह आरोपियों और उनकी गाड़ी को पहचान सकते हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब