91वां चैत्र नवरात्र महोत्सव संपन्न,श्री दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटा माता का खजाना 

Ellnabaad News: 91वां चैत्र नवरात्र महोत्सव संपन्न,श्री दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटा माता का खजाना 

Ellnabaad News: 7 अप्रैल( रमेश भार्गव) शहर की रेलवे कॉलोनी पर स्थित मां दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री दुर्गा मंदिर में नव विक्रम संवत से शुरू हुआ 91वां चैत्र नवरात्र महोत्सव बडी ही धूमधाम से सम्पन्न हो गया।

Ellnabaad News: दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस महोत्सव के अंतिम दिन सुबह मंदिर प्रांगण में पूरे वैदिक विधि विधान से हवन यज्ञ करवाया गया। इसमें विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण किया और शहर के कई प्रमुख परिवारों के युगलों ने इस पवित्र यज्ञ में आहुतियां दी।

कार्यक्रम के अंतिम दिन माता की संध्या आरती के बाद माता का पवित्र खजाना वितरण किया गया। जिसे पाने के लिए शहर के हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर में उमड पड़े। शाम को ही मंदिर प्रांगण के बाहर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई जो मंदिर परिसर से करीब 500 मीटर दूर परशुराम चौक तक जा पहुंची।

घंटों तक लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद जब श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे तो मां भगवती की प्रतिमा के समक्ष सेवादारों ने उन्हें माता का खजाना भेंट किया जिसे पाकर श्रद्धालु महिला पुरुष अपने आप को भाग्यशाली मानते हुए गदगद हो उठे। माता का खजाना वितरण का यह कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा।

इसके साथ ही सात दिवसीय 91वां चैत्र नवरात्री महोत्सव संपन्न हो गया। आपको बता दे कि इन सात दिनों में सबसे पहले दिन माता की 151 फुट लम्बी चुनरी व ध्वजा यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा शहर के टिब्बी अड्डा पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से चलकर मुख्य बाजार से होती हुई श्री दुर्गा मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। दूसरे दिन मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा चालीसा का पाठ हुआ। तीसरे दिन सुंदरकांड का पाठ, चौथे दिन श्री राम शरणम आश्रम द्वारा श्री राम अमृतवाणी का पाठ किया गया।

पांचवे दिन श्री दुर्गा स्तुति का पाठ आयोजित किया गया। छठे दिन मंदिर प्रांगण में अर्धरात्रि कीर्तन व सातवें दिन अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन करके महाप्रसाद का वितरण किया गया।

नवमी के दिन सुबह हवन यज्ञ किया गया। वहीं दोपहर में सरदारशहर की मंडली द्वारा मंगल पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री पल्लू धाम के पुजारी गोवर्धन भाटी भी पहुंचे। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने सभी दानदाताओं, सहयोगकर्ताओं, सेवादारों व श्रद्धालुओं का इन कार्यक्रमों में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bajra garlic roti: सर्दियों में होती है जब हेल्दी फूड की बात, तो शानदार साबित होगी यह डिश Om Prakash Chautala से जुड़ीं वो बातें… जिन्हें हर कोई नहीं जानता; सियासी सफर से बनाई अलग पहचान scariest horror movie: 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी, कमजोर दिल वाले रहें दूर! शुभ है घर में इन 3 जीवों को पालना, पैसों से भरी रहेगी जेब